अनूपपुर

एक जनरेटर खराब, दूसरे का कनेक्शन नहीं, बिजली गुल होने पर रिपोर्ट का इंतजार करते रहते हैं मरीज

अनूपपुर जिला चिकित्सालय की बिजली गुल होने पर परेशान होते हैं मरीज व परिजन

less than 1 minute read
Jun 27, 2025

जिला चिकित्सालय में इन दिनों बिजली गुल होने से स्वास्थ्य सेवा प्रभावित हो रही हैं। यहां स्वास्थ्य व्यवस्था बनाने के लिए दो जनरेटर लगाए गए हैं। जिसमें से एक जनरेटर कुछ दिन पहले खराब होने के कारण बंद है। वहीं दूसरे का कनेक्शन न होने के कारण इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है जिससे बिजली गुल होने पर जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए आए हुए मरीज परेशान होते रहे। ओपीडी से लेकर के पैथोलॉजी लैब में पर्ची काटने तथा रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए कई घंटे तक लोगों को बिजली आने का इंतजार करना पड़ा है। बुधवार और गुरुवार को बिजली गुल होने पर यहां लोग परेशान होते देखे गए। बिजली पर आधारित उपकरण बंद होने के कारण लोग गर्मी में परेशान होते रहे। दूसरी ओर एक्सरे, सोनोग्राफी के साथ ही अन्य विभिन्न स्वास्थ्य उपकरण बंद होने से लोगों की जांच नहीं हो पाई। वहीं कम्प्यूटर बंद होने से ओपीडी की पर्ची भी नहीं कट पाई।

मोबाइल के सहारे करना पड़ा रक्तदान

कोतमा निवासी पंकज तोमर रक्तदान करने के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर पहुंचे हुए थे। जहां ब्लड बैंक में बिजली गुल होने के कारण मोबाइल की रोशनी से ब्लड निकलने का कार्य किया गया। इस दौरान गर्मी और अव्यवस्था के कारण रक्तदाता को परेशान होना पड़ा।

एक जनरेटर खराब है, दूसरे का कनेक्शन चिकित्सालय भवन में नहीं था। जिसका कनेक्शन करने के लिए इलेक्ट्रीशियन को बुलाया गया है। जल्द ही व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। डॉ. एसआर परस्ते, सिविल सर्जन

Published on:
27 Jun 2025 12:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर