scriptई-टिकट की आड़ में फर्जी तरीके से बना रहा था टिकट, रेलवे पुलिस ने छापा मारकर किया गिरफ्तार | railway police raided on Ticket broker and arrest him | Patrika News
अनूपपुर

ई-टिकट की आड़ में फर्जी तरीके से बना रहा था टिकट, रेलवे पुलिस ने छापा मारकर किया गिरफ्तार

टिकट के दाम के अतिरिक्त ले रहा था 100 रुपए

अनूपपुरJun 15, 2019 / 04:55 pm

amaresh singh

railway police raided on Ticket broker and arrest him

ई-टिकट की आड़ में फर्जी तरीके से बना रहा था टिकट, रेलवे पुलिस ने छापा मारकर किया गिरफ्तार

अनूपपुर। राजनगर में ई-टिकट की आड़ में फर्जी तरीके से टिकट बनाने के मामले में रेलवे सुरक्षा बल ने 35 वर्षीय अमित कुशवाहा पिता मुरली कुशवाहा निवासी शांतिनगर तथा 30 वर्षीय सुरेश कुमार पटेल पिता छेदीलाल पटेल निवासी कमलनगर कपड़ा दफाई को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ अनूपपुर निरीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि रेलवे टिकट काउंटर की दुकान में पहुंचकर दुकान संचालक अमित कुशवाहा व सुरेश पटेल से पूछताछ की गई तो उसने रेलवे ई टिकट बनाने का कार्य स्वीकारते हुए आईआरसीटीसी एजेंट भी बताया।

इन राशि वालों को कार्यक्षेत्र में दोस्तों की मिलेगी मदद, आमदनी में इजाफा होने के आसार


नहीं दिखा सका दस्तावेज
आईआरसीटीसी का कोई भी वैधानिक दस्तावेज व लाईसेंस की मांग करने पर वह मौके पर किसी भी प्रकार का दस्तावेज नहीं दिखा सका। अपने पर्सनल आईडी से रेलवे ई टिकट बनाकर प्रत्येक व्यक्ति से 100 रूपए टिकट किराए से अतिरिक्त कमीशन लेकर रेलवे के ई-टिकट का अवैध व्यापार करने का अपराध स्वीकार किया है। जिसके बाद आरोपी के पास से दो आईडी से पिछले लम्बे समय से बनाए गए रेल ई-टिकट की डिटेल ली गई। कार्रवाई सुबह 11 बजे से शाम लगभग 5 बजे तक जारी रही रही।

अब डॉक्टरों की तीन बार उपस्थिति होगी दर्ज, आधे घंटे बाद भोपाल जाएगी रिपोर्ट


94 हजार रुपए की टिकट जब्त
अमित ने मोबाइल से कुल तीन निजी आईडी बनाए थे। टिकट का पैसा अपने एकाउंट एवं पेटीएम से आईआरसीटीसी को स्थानांतरित करता था। उसके कब्जे से रेल ई-टिकट, दो मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर, डोंगल, बैंक पास बुक एवं नगद 5 हजार रूपए जब्त किए गए है। अमित कम्प्यूटर शॉप से ई-टिकट विवरण पर 1 माह की रेलवे टिकट 94 हजार 667 रुपए की टिकट जब्त की गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 143 के अंतर्गत मामला दर्जकर जबलपुर भेज दिया गया है। कार्रवाई में अनूपपुर आरपीएफ निरीक्षक आरपी सिंह, प्रधान आरक्षक एसबी प्रसाद एवं आरक्षक पीके मिश्र रामनगर थाना के शैलेंद्र भट्ट शामिल रहे।

मौसमी बीमारियों का कहर, जिला अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की लग रही लंबी कतार, देखें वीडियो

Home / Anuppur / ई-टिकट की आड़ में फर्जी तरीके से बना रहा था टिकट, रेलवे पुलिस ने छापा मारकर किया गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो