30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्भवती-धात्री महिलाओं व बच्चों का 15 दिन में पोषण ट्रैकर एप पर कराएं पंजीयन

कलेक्टर ने की महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा, सुपरवाइजर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा के निर्देश

1 minute read
Google source verification

कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा है कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को मिलना चाहिए। गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को सभी सेवाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिलाया जाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सुपरवाइजर संयुक्त रूप से अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण करें तथा जिले में गर्भवती एवं धात्री माताओं एवं 6 माह से 3 वर्ष तथा 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों का पोषण ट्रैकर एप पर 15 दिवस के भीतर पंजीयन कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग विनोद परस्ते, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. वर्मा सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि ऐसी गर्भवती एवं धात्री माता तथा छूटे हुए बच्चे जिनका पोषण ट्रैकर ऐप में पंजीयन नहीं हुआ है, उनका अनिवार्य रूप से पंजीयन कराएं। पंजीयन की स्थिति की जानकारी प्रतिदिन सायंकालीन कलेक्टर कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें।

लापरवाहों पर की जाए कार्रवाई

कलेक्टर ने कहा कि सुपरवाइजर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के कार्यों के प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा की जाए, जिससे उनके कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त हो सके। बैठक में कलेक्टर ने पोषण ट्रैकर ऐप में हितग्राहियों के आधार सत्यापन की ई केवाईसी, आंगनबाड़ी केंद्र खुलने की स्थिति, नाश्ता एवं गर्म पका भोजन की स्थिति, टेक होम राशन (टीएचआर) की स्थिति की जानकारी लेकर पोषण ट्रैकर डैशबोर्ड में विधिवत एंट्री करने के निर्देश दिए तथा कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सुपरवाइजर के विरुद्ध आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

Story Loader