20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

आरटी-पीसीआर मशीन स्टोर रूम में धूल फॉक रही, कोविड आईसीयू वार्ड के बाहर ही बना दिया महिला वार्ड

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामले, अनूपपुर जिला चिकित्सालय में नहीं बनाई गई व्यवस्था

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अभी तक 139 कोरोना के केस सामने आ चुके हैं। तीन मरीजों की मौत भी हो चुकी है लेकिन अनूपपुर में कोरोना को लेकर कोई भी इंतजाम नहीं किए गए हैं। पूर्व में बनाए गए कोविड आईसीयू वार्ड को महिला वार्ड बना दिया गया है। वहीं जांच भी नहीं हो रही है। आरटी-पीसीआर मशीन स्टोर में पड़ी है। व्यवस्था बनाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश का इंतजार किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय के पुराने भवन में महिला वार्ड में कंस्ट्रक्शन का कार्य चल रहा है। इसके चलते जिला चिकित्सालय प्रबंधन ने ट्रामा यूनिट में स्थित मॉड्यूलर कोविड 19 आईसीयू वार्ड जहां वर्तमान में 20 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड लगाए गए हैं उसी के बाहर के बरामदे और समीप लगे हुए कमरे को महिला वार्ड के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है, जबकि कोविड मरीजों के लिए सेपरेट वार्ड की आवश्यकता है। ऐसे में अन्य मरीजों पर भी संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है। कोविड आईसीयू को भी अधिकारियों ने तैयार नहीं किया है। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ आर के वर्मा का कहना है कि अभी कोविड से संबंधित कोई भी निर्देश वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त नहीं हुए हैं।

अस्पताल पहुंचने वालों की नहीं हो रही जांच

जिला चिकित्सालय में वर्तमान में कोविड जांच की सुविधा भी नहीं है। जांच के लिए जिला चिकित्सालय में आरटी पीसीआर मशीन लगाई गई थी जिसे कोरोना खत्म होने के बाद में स्टोर रूम में रख दिया गया। लगभग 1 महीने से अधिक समय से प्रदेश भर में कोविड के लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं इसके बावजूद जिला चिकित्सालय प्रबंधन ने जांच मशीन को स्टोर रूम से बाहर नहीं निकाला है। यदि कोरोना जांच के लिए कोई मरीज आता भी है तो उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जाता है।

तीन ऑक्सीजन प्लांट में से दो बंद

जिला चिकित्सालय में कोविड के दौरान ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए तीन ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए थे। एक 250 एलपीएम का, दूसरा 500 एलपीएम का और तीसरा 250 एलपीएम का है। इनमें से सिर्फ एक 250 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट जो नए भवन के बगल में बना हुआ वहीं काम कर रहा है। 250 और 500 एलपीएम के दो ऑक्सीजन प्लांट बंद हैं जिनका उपयोग वर्तमान में नहीं किया जा रहा है।

सभी ऑक्सीजन प्लांट चालू हालत में हंै। कुछ दिनों पूर्व मॉक ड्रिल में हुआ था। अभी सिर्फ एक का संचालन हो रहा है। आरटी पीसीआर मशीन स्टोर रूम में रखी हुई है उसे निकलवाना है। महिला वार्ड को दूसरे जगह शिफ्ट किया जाएगा।

डॉ. एसआर परस्ते, सिविल सर्जन