अनूपपुर। जैतहरी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलमी के ग्राम छुलकारी में संचालित प्राथमिक पाठशाला परिसर सुरक्षित बाउंड्रीबॉल से वंचित रह गई है। यहां पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्य में १४.९० लाख की कार्य योजना को अधूरा छोडक़र पंचायत द्वारा पूरी राशि निकासी कर ली गई है। इस दौरान शिक्षकों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारियों ने मामले में गम्भीरता नहीं दिखाई। हालात यह है कि दो साल बाद भी स्कूल परिसर का बाउंड्रीबॉल अधूरा पड़ा है। जहां खुले परिसर में मवेशियों के साथ आवारा तत्वों का प्रवेश बना रहता है। बताया जाता है कि छुलकारी में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में वर्ष 2018-19 में पंचायत के द्वारा मनरेगा योजना से 14 लाख 90 हजार का बाउंड्री वाल स्वीकृत किया गया था। जिसके तहत 172 मीटर लम्बी बाउंड्री वाल निर्माण किया जाना था। लेकिन पंचायत के द्वारा आधा अधूरा निर्माण कार्य कराते हुए इसे पूरा दर्शा कर पूरी राशि आहरित कर ली। और बाउंड्रीबॉल के निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया। [typography_font:18pt]बॉक्स: शिक्षकों की शिकायत भी बेअसर[typography_font:18pt]मामले को लेकर प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षकों द्वारा इसकी शिकायत संकुल स्तर से कई बार की गई। लेकिन आज तक बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य को पूरा कराने कोई कार्रवाई नहीं की गई। शिक्षकों के अनुसार शासकीय स्कूल में बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य अधूरा होने से असामाजिक तत्वों का डेरा स्कूल भवन के आसपास बना रहता है। वहीं मवेशी भी स्कूल बरामदों पर गोबर कर गंदा कर जाते हैं। गांव के लोगों का कहना है कि हमारे द्वारा कई बार निर्माण एजेंसी एवं सरपंच व सचिव को बोला गया, लेकिन उनके स्तर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्कूल की बाउंड्रीबॉल पूरी नहीं होने से स्कूल परिसर में लगाई जाने वाले पेड़ पौधे, व शौचालय को असामाजिक तत्व क्षति पहुंचा रहे हैं।[typography_font:18pt;" >-----------------------------------------------------