
फूटने की कगार पर है जिले का यह बांध, गेट के पास हो गया मिट्टी कटाव
अनूपपुर. लगातार हो रही बारिश के चलते नगर पंचायत अमरकंटक स्थित पुष्कर डेम के गेट के पास से मिट्टी का कटाव शुरु हो गया है। जिसके चलते डेम फूटने की कगार पर पहुंच गया है। जिसे बचाने विभागीय अमला एंड़ी चोंटी का जोर लगा रहा है। वहीं नगर पंचायत द्वारा नर्मदा किनारे की बसाहटों को सतर्क रहने व सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए एलाउंस कराया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पुष्कर डेम के गेट के किनारे से भारी तादाद में मिट्टी का कटाव हो गया है। वहीं डेम में जल भराव भी काफी मात्रा में हो गया है। ऐसे में किसी भी बड़ी दुर्घटना से नकारा नहीं जा सकता है। डेम की स्थिति की जानकारी लगते ही जल संसाधन के अधिकारियों के साथ ही मैदानी अमला मौके पर पहुंच गया। बताया जा रहा है कि जिस स्थान से मिट्टी कटाव हुआ है वहां मरम्मतीकरण का प्रयास किया जा रहा है। विभागीय अमले द्वारा बोरी बंधान कर मिट्टी कटाव को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि समय पर रख-रखाव व मेन्टेनेंस न होने की वजह से यह स्थिति निर्मित हुई है। अब जब बारिश की वजह से मिट्टी कटाव शुरु हो गया तो विभागीय अमला नींद से जागा है। सोमवार को देर शाम तक जल संसाधन व नगर पंचायत का अमला कटाव के क्षेत्र में बोरी बंधान के कार्य में जुटा रहा।
जिले के 54 में से 34 जलाशय लबालब
लगातार हो रही बारिश एवं आगामी सप्ताह में मौसम विभाग द्वारा और बारिश के पूर्वानुमान को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने राजस्व ग्रामीण विकास विभाग समेत सभी विभागों एवं उनके मैदानी अमले को सक्रिय एवं सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। जिले अंतर्गत स्थित 54 जलाशयों में से 34 अपनी पूर्ण क्षमता तक भर चुके हैं। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को समस्त वाटर बाडी पर नजर रखने हेतु कहा। नदी पोखर आदि में बिना अभिभावकों के बच्चों को जाने से रोकें और किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित होने पर तुरंत संबंधित अधिकारियों को सुचित करें। आपने समस्त निवासियों से कहा है कि कि आगामी दिवसों में नदी पोखर आदि का उपयोग नहाने मौज मस्ती आदि के लिए न करें।
Published on:
01 Oct 2019 12:38 pm

बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
