30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनूपपुर

Video Story : मादा भालू व दो शावकों की ट्रेन की चपेट में आने से इुई मौत

पीएम कराने के बाद वन विभाग ने कराया अंतिम संस्कार

Google source verification

अनूपपुर. अनूपपुर वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र जैतहरी के उमरिया बीट में ट्रेन की चपेट में आने से तीन भालुओं की मौत हो गई। अनूपपुर-बिलासपुर रेल खंड के मध्य जरेली गांव के नजदीक गुरुवार की सुबह गांव की ओर से विचरण कर जंगल की ओर जा रहे मादा भालू एवं उसके दो शावकों की ट्रेन से कटने पर मौत हो गई। घटना की सूचना स्टेशन मास्टर वेंकटनगर ने वन विभाग को दी। मैदानी अमले के साथ अनूपपुर वन मंडलाधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। तीनों भालुओं के शव को वन डिपो जैतहरी लाया गया, जहां पर पशु चिकित्सक सचिन समैया से पीएम कराने के बाद दाह संस्कार किया गया। तीनों के सिर एवं छाती के पास ट्रेन से टकराने से गंभीर चोट लगना पाया गया। समस्त अंग सही सलामत मिले हैं। इस दौरान अनूपपुर वन मंडलाधिकारी एसके प्रजापति, प्रभारी उप वनमंडलाधिकारी अनूपपुर प्रदीप कुमार खत्री, वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा, परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर राम सुरेश शर्मा, परिक्षेत्र सहायक जैतहरी आरएस सिकरवार, वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल, कार्यवाहक वनपाल ज्ञानचंद नागेश, बेसाहन सिंह आर्मो, वनरक्षक मनीष कोर्राम, सतेन्द मिश्रा मौजूद रहे।