
Video Story- इस अस्पताल में जन्मजात हृदय रोग सहित अन्य दिव्यांग मरीज चिह्नित, बड़े अस्पतालों में होगा इलाज
अनूपपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन जिला अस्पताल अनूपपुर में किया गया। जहां इलाज के लिए सुबह से शाम तक मरीजों व उनके परिजनों की भीड़ उमड़ी रही। मरीजों की सुविधाओं और उनके चिह्नित के उपरांत बड़े अस्पतालों में इलाज की तैयारी में जिला अस्पताल प्रबंधन सहित संस्थाओं से आए विशेषज्ञ तैयार रहे। इस दौरान स्वास्थ्य जांच मेले में 1245 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।
सीएमएचओ डॉ. एससी राय ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जन्मजात हृदय रोग के 12 मरीज, कटे फटे होंठ के 6, बहरापन के 2 मरीज, क्लब फुट के 8 मरीज चिन्हित किए गए। कटे फटे होंठ एवं तालु के चिन्हित बच्चों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत चयनित हॉस्पिटल दुबे सर्जिकल जबलपुर में इलाज कराया जाएगा। जबकि जन्मजात हृदय रोग से पीडि़त बच्चों को आरबीएसके से चयनित मेट्रो हॉस्पिटल के लिए रेफर भी किया गया है, जहां उनकी विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में सर्जरी की जाएगी। इसके अलावा अन्य सभी मरीजों को दवाई उपलब्ध कराई गई है। यहां आयोजित स्वास्थ्य शिविर कैंप में म मरीजों को नि:शुल्क पैथोलॉजी जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई, ताकि जांच के दौरान अन्य मरीजों की पहचान हो सके। वहीं शिविर के अंतर्गत टीबी के 6 नए मरीज एवं कुष्ठ रोग के 3 नए मरीजों का चिन्हांकन किया गया है। जिसके लिए चिकित्सा विशेषज्ञ के माध्यम से रोग के जांच उपचार का लाभ मरीजों को प्रदाय किया गया। दो दिवसीय आयोजित स्वास्थ्य शिविर मेले में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आयुष विभाग एवं महिला बाल विकास का विशेष सहयोग प्रदान किया गया। स्वास्थ्य मेला में सीएमएचओ डॉ. एससी राय, सिविल सर्जन डॉ. एसआर परस्ते, डॉ. आरपी सोनी, डीपीएम सुनील नेमा, स्टॉफ उपस्थित रहा।
Published on:
08 Aug 2022 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
