29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनूपपुर

Video Story : 100 डायल वाहन के आरक्षक के साथ ट्रांसपोर्ट के मुंशी ने की मारपीट

धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाने पहुंचा था आरक्षक

Google source verification

अनूपपुर. भालूमाड़ा थाना अंतर्गत मोजर बेयर पावर प्लांट जैतहरी से हरद बंद ओसीएम में बने ओपन कास्ट खदान से कोयला उत्खनन के पश्चात बने गड्ढे को भरने के लिए फ्लाई एस परिवहन का कार्य वर्तमान में किया जा रहा है। जहां रविवार की रात ग्राम पंचायत बदरा के स्थानीय लोग भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर एंट्री में भारी वाहनों के प्रवेश पर जमुना गेट के समीप धरने प्रदर्शन पर बैठ गए। मामले की सूचना मिलने पर हंड्रेड डायल वाहन में कार्यरत आरक्षक मकसूदन सिंह मौके पर पहुंचे। जहां धरना कर रहे ग्रामीणों से वह मामले की जानकारी ले रहे थे तभी ट्रांसपोर्टर कंपनी में मुंशी का कार्य कर रहे युवक ने ट्रकों के परिवहन को रोके जाने से से नाराज होते हुए आरक्षक मकसूदन सिंह से गाली गलौज करने लगे। इतना ही नहीं जब पुलिसकर्मी ने इस पर विरोध जताया तो वह आरक्षक को मारने का प्रयास भी करने लगा जिसके बाद काफी देर तक विवाद भी हुआ। हालांकि इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कॉलरी प्रबंधन ने लगाई जुर्माने की चेतावनी
पुलिसकर्मी तथा ट्रांसपोर्ट मुंशी के बीच विवाद हो जाने पर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि एक ओर कॉलरी प्रबंधन ने जमुना मुख्य द्वार के समीप सूचना बोर्ड लगा रखा है जिसमें लिखा है कि यह रास्ता आवासीय क्षेत्र की ओर जाता है और यहां भारी वाहनों के प्रवेश पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं दूसरी ओर फ्लाई एस का परिवहन कर रहे सैकड़ों ट्रक इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं और प्रबंधन उन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। भारी वाहनों के कॉलोनी में प्रवेश पर आए दिन स्थानीय लोगों को दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल
बताया गया कि जहां ग्रामीण धरने पर बैठे थे वहां डायल 100 वाहन में तैनात आरक्षक मकसूदन सिंह पहुंचे। तभी ट्रांसपोर्ट कंपनी में मुंशी का कार्य कर रहे अखिलेश पांडे पिता मोहनलाल निवासी जमुना कॉलोनी ने आरक्षक के साथ गाली गलौज शुरु कर दी। आरक्षक ने जब इस बात का विरोध किया तो मुंशी ने हाथापाई शुरु कर दी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों ने विवाद को बढ़ता देख बीच बचाव भी किया। वहीं भालूमाडा पुलिस ने इस मामले में आरोपी मुंशी के खिलाफ धारा 186, 353, 294, 323, 332, 506 तथा एसटी एससी एक्ट के तहत अपराध दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि आरोपी शराब के नशे में धुत था जो कि पुलिसकर्मी पर अपने वाहनों को निकालने के लिए दबाव बना रहा था।