scriptअनूपपुर जिले में 14 खरीदी केंद्रों में तौल से लेकर भंडारण तक संभालेंगी महिलाएं | Women will handle everything from weighing to storage in 14 procurement centers. Women will handle everything from weighing to storage in 14 procurement centers in Anuppur district. | Patrika News
अनूपपुर

अनूपपुर जिले में 14 खरीदी केंद्रों में तौल से लेकर भंडारण तक संभालेंगी महिलाएं

अनूपपुर. अनूपपुर जिले में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 2 दिसंबर से की जाएगी जिलेभर में इसके लिए 34 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं। इन 34 केंद्र में 14 केंद्र का संचालन महिलाएं करेंगी। यह कार्य स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को दिया जाएगा जहां शत- प्रतिशत महिलाएं ही इन उपार्जन केन्द्र […]

अनूपपुरNov 23, 2024 / 11:54 am

Sandeep Tiwari

अनूपपुर. अनूपपुर जिले में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 2 दिसंबर से की जाएगी जिलेभर में इसके लिए 34 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं। इन 34 केंद्र में 14 केंद्र का संचालन महिलाएं करेंगी। यह कार्य स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को दिया जाएगा जहां शत- प्रतिशत महिलाएं ही इन उपार्जन केन्द्र में व्यवस्थाएं संभालेंगी। जहां धान खरीदी उसकी तौल से लेकर गोदाम में इसे भंडारित किए जाने के समस्त कार्य महिलाए करेंगी। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उपार्जन की जिम्मेदारी प्रदान की गई है। 2 दिसंबर से अनूपपुर जिले में धान फसल की खरीदी की जाएगी। 20 खरीदी केंद्रों का संचालन सहकारी समिति और 14 केंद्र का संचालन स्व सहायता समूह को दिया गया है। जिलेभर में इस वर्ष 21 हजार 975 किसानों ने फसल विक्रय के लिए अपना पंजीयन कराया है। जो उपार्जन केंद्र निर्धारित किए गए हैं उनमें समिति संचालित पुष्पराजगढ़ विकासखंड अंतर्गत बेनीबारी, भेजरी, राजेंद्रग्राम, दमेहड़ी, लीला टोला। कोतमा विकासखंड में खोडरी, कोतमा, बिजुरी, कोठी, रेऊंदा, दार सागर, देवगवा। अनूपपुर विकासखंड में पटना कला, अनूपपुर और दुलहरा, जैतहरी विकासखंड में छाता पटपर, खुंटाटोला और वेंकट नगर उपार्जन केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
इन स्थानों पर स्व सहायता समूह करेंगे उपार्जन का कार्य

जिले में 14 स्थान पर स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाएं उपार्जन का कार्य देखेंगे। जिनमें जैतहरी, हर्रा टोला राजेन्द्र ग्राम, सिवनी, पटना कला, सिंघौरा, नोन घटी, धीरू टोला, अमगवा, छिलपा, सकोला, दैखल, देवगवां में संचालित खरीदी केंद्र का संचालन स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाएं करेंगी, जिसकी तैयारी विभाग द्वारा की जा रही है।
विभाग भी रखेगा नजर, पुरुष न करें दखलंदाजी

स्व सहायता समूह को आवंटित उपार्जन केंद्र में महिलाओं की जगह उनके घर परिवार के पुरुष इसका संचालन तो नहीं कर रहे हैं, इस पर भी खाद्य विभाग के अधिकारी नजर रखेंगे । बीते वर्ष ऐसी शिकायत विभाग को प्राप्त भी हुई थी जिसके बाद इस बार विभाग इनकी लागातार मॉनिटरिंग करेगा। स्वसहायता समूहों को सौंपे गए खरीदी केंद्रों का संचालन महिलाओं के माध्यम से ही कराया जाएगा।
इस बात का पूरा ख्याल रखा जाएगा कि खरीदी केंद्रों का ंसंचालन महिलाएं ही करें। कलेक्टर ने भी बैठक में इससे संबंधित निर्देश दिए थे। बालमेंद्र सिंह, जिला खाद्य अधिकारी

Hindi News / Anuppur / अनूपपुर जिले में 14 खरीदी केंद्रों में तौल से लेकर भंडारण तक संभालेंगी महिलाएं

ट्रेंडिंग वीडियो