
अशोकनगर. सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं को 16 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है, ताकि वे अच्छे से खा पीकर खुद भी स्वस्थ रहे और उनका बच्चा भी स्वस्थ हो। इस योजना के तहत कुछ राशि पहले गर्भवती होने के दौरान दी जाती है, तो कुछ राशि मां बनने के बाद दी जाती है, अगर आप भी मां बनने जा रही हैं, तो इस योजना का लाभ जरूर लें। आईये जानते हैं सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ किन महिलाओं को मिलता है।
-आर्थिक रूप से कमजोर व श्रमिक गर्भवती महिला होना जरूरी।
-कुल 16000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है।
-मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान किसी भी प्रकार की जांच और उचित पोषण के लिए किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आए।
-गर्भावस्था के अंतिम तीन माह में मजदूरी का 50 प्रतिशत वेतन भी दिया जाता है।
पहली किश्त- सरकार द्वारा महिला को प्रसूति से पूर्व, गर्भावस्था के दौरान निर्धारित अवधि में अंतिम तिमाही तक चिकित्सक/ एएनएम द्वारा चार प्रसव पूर्व जांच करवाए जाने पर 4000 रुपए प्रदान की जाती है।
दूसरी किश्त - प्रसूति के बाद, सरकारी/शासकीय चिकित्सालय में प्रसव होने और संस्था द्वारा नवजात बच्चे का पंजीयन करवाने के साथ-साथ शिशु को बीमारी व संक्रमण से बचाने के लिए डोज बीसीजी, ओपीवी व एचईपीबी टीकाकरण करवाने के बाद 12 हजार रुपए प्रदान किए जाते हैं।
प्रसूति सहायता राशि के लिए मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में महिलाओं को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई महिलाओं को विभिन्न कारणों से राशि समय पर नहीं मिली है। करीब 500 प्रसूताओं के नामों में गलत एंट्री दर्ज होने से उनका पैसा अटक गया है, तो वहीं लंबे समय से इंतजार कर रहीं 131 महिलाओं की राशि का जिला अस्पताल से चैक से भुगतान होना है, जिनमें से 29 को ही राशि दी जा सकी है। इससे शेष महिलाओं के परिजन भटक रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रसूताओं को शासन से 16 हजार रुपए दिए जाते हैं। जिसमें कुछ राशि प्रसव से पहले, 1400 रुपए प्रसव होते ही और 11600 रुपए प्रसव के बाद दिए जाते हैं। लेकिन 11600 रुपए राशि पाने महिलाओं के परिजन भटक रहे हैं। जिनमें 500 प्रसव तो ऐसे हैं जिनकी एंट्री में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने कमी छोड़ दी, कहीं पति तो कहीं बच्चे का नाम गलत दर्ज है। वहीं जिन 131 महिलाओं को जिला अस्पताल की रोगी कल्याण समिति से राशि जारी होना है, उनमें 47 ऐसी महिलाएं हैं जिनके प्रसव के बाद संबल कार्ड बने। हितग्राहियों का आरोप है कि दलाल घूम रहे कि एक हजार रुपए दो तो जल्दी राशि दिला देंगे।
Published on:
21 Feb 2023 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
