
नई रेल लाइन के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है, जिसके चलते रेलवे ने 30 अगस्त तक छह ट्रेनों को बंद किया है, ऐसे जिसमें एक बीकानेर पुरी एक्सप्रेस भी है, इन ट्रेनों के बंद होने से उन यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, जो 30 अगस्त से पहले यात्रा करने वाले हैं, अगर आपका भी टिकट 30 अगस्त से पहले का है और आप भी उसी ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं जो ट्रेन कैंसिल हुई है, तो जल्द ही अपना टिकट कैंसिल करवाकर दूसरी ट्रेन का टिकट करवा लें, ताकि आपका सफर सही समय पर हो जाए, आप लंबी दूरी का सफर करने के लिए किसी दूसरे जिले से भी ट्रेन का टिकट ऐसी ट्रेन में करवा सकते हैं, जो कैंसिल होने की संभावना नहीं है, इसके लिए आपको थोड़ा तो परेशान होना पड़ेगा, लेकिन आप सही समय पर आराम से यात्रा कर सकेंगे, हो सकता है इसके लिए आपको उस रेलवे स्टेशन तक बस से भी सफर करना पड़े, जिस स्टेशन से आपने टिकट करवाया है।
पुरी एक्सप्रेस ट्रेन इस माह बंद रहेगी। जो 30 अगस्त तक नहीं चलेगी। तो वहीं अन्य मार्गों से पुरी जाने वाली दो जोड़ी अन्य ट्रेनों को भी रेलवे ने निरस्त कर दिया है। इससे इस माह जगन्नाथ पुरी जाने यात्रियों को ट्रेनों की कम संख्या से परेशान होना पड़ सकता है।
पश्चिम मध्य रेलवे से जारी सूचना अनुसार खुर्दा रोड मंडल में तीसरी लाइन के तहत नॉन इंटरलॉङ्क्षकग कार्य होना है। जो खुर्दा रोड मंडल के भुवनेश्वर मंचेश्वर एवं हरिदासपुर-धनमंडल रेल खंड पर चलना है। इससे रेलवे ने छह ट्रेनों को बंद किया है। जिसमें जिले से निकलने वाली साप्ताहिक ट्रेन पुरी एक्सप्रेस भी शामिल है। बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस 20 व 27 अगस्त और पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस 23 व ३0 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इसके अलावा रेलवे ने पुरी-जोधपुर व जोधपुर पुरी एक्सप्रेस और पुरी-अजमेर व अजमेर-पुरी एक्सप्रेस को भी निरस्त किया है जो अगस्त माह में नहीं चलेंगी।
Published on:
17 Aug 2023 09:19 am
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
