
मौसम का ऑरेंज अलर्ट
अशोकनगर. लगातार चार दिन से तीव्र शीतलहर की चपेट में चल रहे जिले में सर्दी का सितम हाड़ कंपकंपाने वाला चल रहा है। दिनभर 11 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तीव्र शीतलहर जारी रही और दिन का तापमान सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस कम रहा। इससे लगातार चौथे दिन भी जिले में सीवियर कोल्ड डे घोषित रहा और ज्यादातर लोग घरों से बाहर ही नहीं निकले। कड़ाके की सर्दी और शीतलहर को देखते हुए कलेक्टर ने स्कूलों में चार जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी है।
मंगलवार को दिनभर कोहरा छाया रहा, इससे सूरज भी नहीं निकला। साथ ही दिनभर तीव्र शीतलहर जारी रहने से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। कड़ाके की सर्दी और बाहर तेज सर्द हवाएं चलने से लोग दिनभर घरों पर ही गर्म कपड़ों में छिपकर बैठे रहे।
रात का न्यूनतम तापमान पिछले 24 घंटे में तीन डिग्री सेल्सियस बढ़कर 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 2.9 डिग्री कम रहा। लेकिन दिन के अधिकतम तापमान में 2.4 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई और तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस रहा। जो सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस कम रहा। इससे मंगलवार सीजन का अब तक का सबसे सर्द दिन रहा। दिसंबर महीने में दूसरी बार अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा।
परेशानी: ट्रेनों के इंतजार में ठिठुर रहे यात्री-
कड़ाके की ठंड और सर्द हवाओं के बीच ट्रेनों की लेटलतीफी यात्रियों की परेशानी बन गई है। रात में साढ़े 9 बजे पारा 11 डिग्री पहुंचा और 13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चल रही थी, ऐसे में चार सैंकड़ा से ज्यादा यात्री ट्रेनों के इंतजार में ठिठुरते नजर आए। सर्दी से बचने यात्री हॉल में घंटों तक कोनों में छिपकर बैठे दिखे।
आदेश: 4 जनवरी तक नहीं लगेंगी स्कूलों की कक्षाएं-
जिले में तीव्र शीतलहर और कड़ाके की सर्दी को देखते हुए कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा ने चार जनवरी तक पहली से आठवी कक्षा के तक के सभी शासकीय, अशासकीय और सीबीएसई संबद्ध स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। ताकि सर्दी में बच्चों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। हालांकि शिक्षकों की छुट्टी नहीं रहेगी और शिक्षकों को उपस्थित रहकर अन्य आवश्यक कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
रिकॉर्ड: आठ दिन 7 डिग्री से नीचे रहा पारा-
दिसंबर महीने में ऐसी कड़ाके की सर्दी रही कि मौसम विभाग के पास मौजूद पिछले 28 साल के रिकॉर्ड में कभी नहीं रही। लोगों का कहना है कि उन्होंने पिछले 50-60 साल में ऐसी सर्दी कभी नहीं देखी। महीने में 13 दिन न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा, तो वहीं आठ दिन न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।
आगे क्या: मौसम में बढ़ी नमी, बूंदाबांदी का अनुमान-
जहां तीन दिन पहले नमी घट गई थी, जो अब फिर से बढऩे लगी है। मंगलवार को सुबह के समय मौसम में 94 प्रतिशत और शाम को 71 प्रतिशत नमी दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे के दौरान क्षेत्र में बूंदाबंादी का अनुमान है, साथ ही मौसम विभाग ने जिले में तीव्र शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
दिसंबर में सबसे कम तापमान-
दिनांक तापमान
18 दिसंबर 5.6
19 दिसंबर 6.4
26 दिसंबर 7.0
27 दिसंबर 5.0
28 दिसंबर 5.2
29 दिसंबर 2.0
30 दिसंबर 3.0
31 दिसंबर 6.0
(तापमान डिग्री सेल्सियस में।)
Published on:
01 Jan 2020 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
