20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक बार फिर मप्र के मेले में तीन युवतियों से छेड़छाड़, इस बार तो विरोध करने पर 20 लोगों ने युवतियों पर ही कर दिया हमला

- पुलिस में मामला दर्ज, आरोप: चुरारी गांव लोगों ने युवतियों व परिजनों को पीटा

1 minute read
Google source verification
again_molestation_in_mp.png

मेला घूमने गईं तीन युवतियों से कुछ मनचलों ने छेड़छाड़ कर दी। जब परिजनों ने विरोध किया तो 20 से ज्यादा लोगों ने मिलकर युवतियों और उनके परिजनों से मारपीट कर दी। घटना में पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अशोकनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला चंदेरी क्षेत्र के राजघाट के पास का है।

चंदेरी की तीन युवतियां परिवार के साथ राजघाट पर मेला घूमने गई थीं। जहां पर उत्तरप्रदेश की सीमा में जाते समय एक युवक उनसे टकरा गया और बदतमीजी की। परिजनों का आरोप है कि विरोध करने पर चुरारी गांव लोगों ने युवतियों व परिजनों को पीटा। चंदेरी थाना टीआइ उमेश उपाध्याय ने बताया, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भीड़ के सामने लगवाई मनचलों से उठक-बैठक
इससे ठीक एक दिन पहले बैतूल के बाबा मठारदेव मेले में भी आईं लड़कियों के साथ 3 मनचलों को छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया था। पुलिस ने तीनों मनचलों को पकड़कर ऑन द स्पॉट सबक सिखाया था। पुलिस ने तीनों मनचलों से मेले में आई भीड़ के सामने ही उठक - बैठक लगवानी शुरु कर दी। इस घटना का एक वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब खासा वायरल हो गया।

दरअसल, बैतूल के अंतर्गत आने वाले सारणी में बाबा मठारदेव के मेले में कुछ युवक मेले में आईं लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और अभद्र टिप्पणी कर रहे थे। इस दौरान लड़कियों ने इसकी शिकायत सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे पुलिस कर्मियों से की। फिर क्या था, पुलिस ने तत्काल ही घेराबंदी कर तीनों मनचलों को पकड़ लिया और मेले में ही उनकी क्लास लगा दी। पुलिस ने मनचलों से भीड़ के सामने ही कान - पकड़कर उठक - बैठक लगवाई। साथ ही, दोबारा इस तरह की हरकत करते पकड़ाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।