ज्ञापन में बताया कि शहर में बिजली विभाग द्वारा हजारों रुपए के बिल गलत तरीके से थमाए जा रहे हैं। लोगों की आय ही इतनी नहीं कि जितने का बिल उन्हें दिया जा रहा है।न ही वे इतनी बिजली उपयोग कर रहे हैं।आंकलित बिलों की शिकायत करने पर कहा जाता है कि इस बार जमा कर दो अगले बार से कम बिल दिया जाएगा। लेकिन हर बार अधिक बिल आ रहा है। ज्ञापन देने वालों में नपा नेता प्रतिपक्ष अनीता जैन, पार्षद मनोज शर्मा, अरुण बालू, पार्षद पति वाहिद पटेल सहित नागरिक उपस्थित रहे। वार्ड 14 निवासी अमित शर्मा ने बताया कि उन्होंने भी जनसुनवाई में आकलित बिलों की शिकायत की थी। विभाग द्वारा केवल मीटर बदल दिया गया, लेकिन आंकलित बिल कम नहीं किया। ऐसे ही कईऔर शिकायतकर्ता भी सुनवाई न होने के कारण परेशान हैं।