25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आकलित बिलों के खिलाफ पार्षदों ने की शिकायत

अशोकनगर. बिजली विभाग द्वारा दिए जा रहे अनाप-शनाप बिलों को लेकर अब नगरपालिका के पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को जनसुनवाई में पार्षदों ने बिजली के अधिक बिलों की शिकायत की और बिजली बिलों में सुधार करवाने की मांग की।

less than 1 minute read
Google source verification

image

praveen praveen

Aug 30, 2016

Ashoknagar

Ashoknagar


अशोकनगर.
बिजली विभाग द्वारा दिए जा रहे अनाप-शनाप बिलों को लेकर अब नगरपालिका के पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को जनसुनवाई में पार्षदों ने बिजली के अधिक बिलों की शिकायत की और बिजली बिलों में सुधार करवाने की मांग की।


ज्ञापन में बताया कि शहर में बिजली विभाग द्वारा हजारों रुपए के बिल गलत तरीके से थमाए जा रहे हैं। लोगों की आय ही इतनी नहीं कि जितने का बिल उन्हें दिया जा रहा है।न ही वे इतनी बिजली उपयोग कर रहे हैं।आंकलित बिलों की शिकायत करने पर कहा जाता है कि इस बार जमा कर दो अगले बार से कम बिल दिया जाएगा। लेकिन हर बार अधिक बिल आ रहा है। ज्ञापन देने वालों में नपा नेता प्रतिपक्ष अनीता जैन, पार्षद मनोज शर्मा, अरुण बालू, पार्षद पति वाहिद पटेल सहित नागरिक उपस्थित रहे। वार्ड 14 निवासी अमित शर्मा ने बताया कि उन्होंने भी जनसुनवाई में आकलित बिलों की शिकायत की थी। विभाग द्वारा केवल मीटर बदल दिया गया, लेकिन आंकलित बिल कम नहीं किया। ऐसे ही कईऔर शिकायतकर्ता भी सुनवाई न होने के कारण परेशान हैं।

ये भी पढ़ें

image