17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बसंत पंचमी 2020: स्कूलों में 1200 से अधिक बच्चों को विद्यारंभ संस्कार,शैक्षणिक व्यवस्थाओं को लेकर प्रदर्शनी लगाई

-जिलेभर में मनाया गया बसंत पंचमी पर्व, स्कूलों में हुए विशेष आयोजन, सरस्वती स्कूल में निकाली कलश यात्रा

2 min read
Google source verification
यज्ञ वेदियां सजाकर दी गई आहूतियां बच्चों को दिए विद्यारंभ संस्कार

यज्ञ वेदियां सजाकर दी गई आहूतियां बच्चों को दिए विद्यारंभ संस्कार

अशोकनगर। बसंत पंचमी का पर्व जिलेभर में मां सरस्वती के प्राकट्य दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान स्कूलों में विशेष आयोजन किए गए। जिले के सरस्वती स्कूलों में 1200 से अधिक बच्चों को विद्यारंभ संस्कार दिए गए। इस दौरान पठार स्थित चिंताहरण मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई जो सरस्वती विद्या मंदिर पर पहुंची। जहां 3 से 5 साल तक के बच्चों को यज्ञ वेदियों पर बैठाकर पूजा अर्चना हवन कर आहूतियां दिलाते हुए विद्यारंभ संस्कार दिए गए।

महिला मंडल द्वारा यज्ञ हवन कराया
गायत्री परिवार की महिला मंडल द्वारा यज्ञ हवन कराया गया। इस दौरान बताया कि प्राचीन ऋषि मुनियों द्वारा कुछ विधि विधान बताए है, शास्त्रों में इन नियमों को संस्कार नाम दिया है। मनुष्य जीवन में ऐसे 16 संस्कारों का शास्त्रों में प्रावधान है। जिनमें से एक प्रमुख संस्कार विद्यारंभ संस्कार है। हमारे देश बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन कर एक उत्सव के रूप में मनाने की परंपरा है।

शैक्षणिक व्यवस्थाओं को लेकर एक प्रदर्शनी भी लगाई
शिक्षाविदों और दार्शनिकों का मत है कि बच्चों को संस्कार शिशु अवस्था में ही प्राप्त हो सकते हैं। इसलिए बच्चों को विद्यारंभ संस्कार दिए गए। इस दौरान बच्चों के माता पिता भी उपस्थित रहे। विद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्थाओं को लेकर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हितानंद शर्मा ने बताया कि विद्या का आरंभ होने से पूर्व विद्यारंभ संस्कार दिया जाता है जिसमें विद्यारंभ का अभिप्राय बालक को शिक्षा के प्रांरभिक स्तर से परिचित कराना है।

सामूहिक हवन में भाग लिया
इस दौरान विद्यालय समिति के अध्यक्ष रामवीर सिंह रघुवंशी, समिति व्यवस्थापक राजीव खैर, महेन्द्र शर्मा, ओपी शर्मा, प्राचार्य मुकुट बिहारी शर्मा, प्रधानाचार्य महेश कुमार वर्मा, अभिजीत मिश्रा ने भी अभिभावकों के साथ सामूहिक हवन में भाग लिया।

मां शारदा के अवतरण दिवस पर दिए शिक्षा के संस्कार
चंदेरी. बसंत पंचमी पर मां शारदा के अवतरण दिवस को सरस्वती विद्या मंदिर में विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान बच्चों को विद्यारंभ संस्कार दिए गए।

कार्यक्रम में अतिथि अशोक गुप्ता और ममता गुप्ता द्वारा सरस्वती माता की पूजा अर्चना की गई। यज्ञ आचार्य द्वारा 3 से 5 बर्ष के बच्चों के अभिभावक को हवन करा कर विद्यारंभ संस्कार कराया गया। जहां अभिभावकों के साथ बच्चों ने तख्ती पर ओम शिव लिखकर स्वास्तिक बनाकर संस्कार की शुरुआत की।