
अशोकनगर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मेरे पीछे-पीछे घूम रहे हैं। मैं जहां जाता हूं, वहां पर वे पहुंच जाते हैं। कल कोलारस में सभा थी तो सीएम मुंगावली का दौरा छोडक़र मेरे पीछे-पीछे कोलारस पहुंच गए। आज जब मैं मुंगावली आया हूं तो कोलारस छोडक़र यहां आ गए। यह बात सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को ग्राम तारई में सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि गुना में मेरा मुख्यमंत्री से आमना-सामना हुआ तो मैंने कहा कि वे तो मेरे क्षेत्र में अतिथि हैं।
मैंने उन्हें हाथ उठाकर उनका अभिवादन किया तो आप आश्चर्य करेंगे कि उन्होंने भी अपना हाथ का पंजा उठाकर मुझे इशारा कर दिया। जब मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया है तो फिर आप भी मत चूकना। यह हार जीत का चुनाव नहीं है, आदिवासी और आमजन का चुनाव है। उन्होंने कहा कि ये जो विदेशी पर्यटक आए हैं, उनकी यहां से रवानगी डलवा देना। हम एक संदेश देंगे और यह संदेश भोपाल नहीं सीधा दिल्ली सरकार को भेजेंगे। यह मुंगावली का चुनाव नहीं है, प्रदेश का चुनाव है। ग्रामीणों ने सांसद को नींबू-मिर्ची की माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
क्षेत्रीय सांसद और पूर्व विधायक के कारण मुंगावली विकास में पिछड़ा: सीएम
इधर, लोकतंत्र में चुनाव विकास के लिए होता है। चुनाव जनकल्याण के लिए होता है भाजपा की सरकार ने पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बहाई है, लेकिन मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में विधायक भी कांग्रेस के थे और सांसद तो कई वर्षों से कांग्रेस के हैं। उन्होंने यहां के विकास कार्यों में कोई रुचि नहीं ली। इसके कारण मुंगावली विधानसभा क्षेत्र विकास की दौड़ में पिछड़ गया। यह बात सीएम शिवराजसिंह चौहान ने सीएम शिवराजसिंह चौहान ने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश और मप्र से खत्म हो रही है। उसके पास न तो नेतृत्व है और न विकास की कोई दृष्टि है। प्रदेश की सरकार गांव, गरीब, और किसान-मजदूर की भलाई के लिए समर्पित है।
सीएम ने कहा कि आजादी के बाद अधिकांश समय कांग्रेस केन्द्र और राज्यों में राज करती रही। चुनाव के वक्त कांग्रेस नेताओं को गांव, गरीब, किसान की याद आती है न तो कांग्रेस सरकारों ने किसानों को बिजली दी न सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था की। चन्देरी हेलीपेड पर मुख्यमंत्री का वरिष्ठ नेताओं ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। उनके साथ प्रदेश सरकार के मंत्री भूपेन्द्रङ्क्षसह, रामपाल सिंह, जालम सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सीएम ने बुधवार को क्षेत्र के ३८ गांवों का दौरान किया इनमें अर्रोन, नानोन, नानोन बंजारा चक्क, बमौरी, केनवारा, अचलगढ़, सेहराई, जनकपुर खिरिया, पठारी, बजावन, गुड़ा टांका, बमौरी टांका, सोनाखेड़ी, बरखाना, मदउखेड़ी, किरोला, सेमरखेड़ी, भोपाल, मल्हारगढ़ रोड, मीरकाबाद, रतभानपुर, गुन्हेरू, बामौरी, सीहोरा, अस्पतखेड़ी, साजनमउ, रुहाना, बिरिया आदि में रोड शो किया।
Published on:
22 Feb 2018 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
