
Rajghat Water Project: दो साल में 818 गांवों के सभी घरों में पहुंचाना है पानी, लक्ष्य की करें पूर्ति
अशोकनगर. राजघाट बांध से पानी जिले के सभी 818 गांवों के प्रत्येक घर में पहुंचाना है और जनवरी 2024 तक योजना का कार्य पूर्ण करना है। इसके लिए 15-15 दिन के अंतराल के लक्ष्य निर्धारित करें और समय पर लक्ष्य की पूर्ति करें, ताकि निर्धारित अवधि में सभी गांवों में घरों तक पेयजल पहुंच जाए।
यह निर्देश कलेक्टर आर उमा महेश्वरी ने अधिकारियों का दिए, वह 1543 करोड़ रुपए लागत की राजघाट समूह ग्राम जल प्रदाय परियोजना की समीक्षा कर रही थीं। जहां कलेक्टर ने अधिकारियों को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि पाइप लाइन विस्तार के कार्यों का वर्गीकरण कर कार्यों में तेजी लाएं। समयसीमा में कार्य पूर्ण हो सके, इसके लिए संसाधन भी बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। चंदेरी एसडीएम प्रथम कौशिक, एसडीओ फॉरेस्ट, एसडीओ लोअर परियोजना राजघाट, जल बोर्ड निगम, पीएचई ईई, पीडब्ल्यूडी, एमपीआरडीसी व प्रधानमंत्री सड़क के अधिकारी मौजूद रहे।
संयुक्त सर्वे कराकर बनाएं प्रस्ताव और लें अनुमति
साथ ही कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वन, राजस्व, कृषि भूमि क्षेत्र में संयुक्त सर्वे कराकर प्रस्ताव तैयार किए जाएं, जिससे संबंधित भूमि पर पाइप लाइन डाले जाने की अनुमति संबंधित विभागों से प्राप्त हो सके। साथ ही वनभूमि, पीडब्ल्यूडी, नेशनल हाइवे, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क तथा एमपीआरडीसी की सड़कों से पाइप लाइन क्रॉसिंग के संबंध में आवश्यक अनुमति लिए जाने के निर्देश दिए।
जनवरी 2024 तक होना है योजना तैयार
चंदेरी राजघाट समूह ग्राम जल प्रदाय परियोजना का लक्ष्य जनवरी २०२४ तक पूर्ण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों एवं ठेकेदारों को कार्यों का लक्ष्य पूर्ति करने के निर्देश दिये तथा कहा कि निर्धारित दिनों के अंतराल से कार्यों की लक्ष्य पूर्ति कराई जाये। कार्यों को समय सीमा में करने के लिए संसाधन बढाए जाएं। उन्होंने कहा कि हर घर नल से जल परियोजना को मूर्त रूप देने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं।
ग्रामीण होंगे लाभांवित
इस परियोजना के तहत जिले के 818 ग्राम लाभान्वित होंगे। बैठक में इनटेकबेल कम पम्प हाउस, एमएस पाइपलाइन, डीआई पाइप लाइन, ओवर हेडटेंक तथा एचडीईपी पाईपलाईन के संबंध में समीक्षा की गई। राजघाट परियोजना शासन की महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना में राजघाट बांध से पाइप लाइन से पानी लाकर घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। योजना का क्रियान्वयन होने पर वर्ष२०२४ तक जिले में पेयजल की समस्या खत्म हो जाएगाी।
Published on:
14 Feb 2022 11:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
