10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

crackdown on illegal sand mining: अमले को देख खाली ट्रेक्टर लेकर भागे खनिज माफिया, घेराबंदी कर एक ट्रेक्टर पकड़ा

-राजस्व व खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई से रेत माफिया में मचा हड़कंप, अखाईघाट स्थित रेत खदान पर की कार्रवाई

2 min read
Google source verification
Action on illegal rate mining

Action on illegal rate mining



नईसराय. सिंध नदी से लगे गुना और शिवपुरी जिले के खनिज माफिया काली रेत का अवैध कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। शुक्रवार को एक बार फिर राजस्व व खनिज विभाग ने संयुक्त कार्रवाई में अखाई घाट स्थित रेत खदान से रेत भरकर ले जा रहे एक ट्रेक्टर को पकड़ा है। वही अधिकारियों के पहुंचने की सूचना कई खनन माफियाओं को पहले ही लग गई। जिससे वह अमले के पहुंचने के पहले ही खाली ट्रेक्टर लेकर भाग गए।
गुना, अशोकनगर व शिवपुरी जिले की सीमाओं को जोडऩे वाली सिंध नदी रेत माफियाओं के लिए सोने की खदान से कम नहीं है। यही कारण है कि नईसराय क्षेत्र में होने के बावजूद गुना और शिवपुरी जिले के खनिज माफिया बड़े पैमाने पर रेत की चोरी करते हैं। हालांकि अशोकनगर जिले का राजस्व व खनिज विभाग लगातार कार्रवाई करता है। बीते दिनों भी रेत से भरे चार ट्रेक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। लेकिन कुछ दिन निकलने के बाद खनिज माफियाओं ने काली रेत का अवैध कारोबार फिर शुरू कर दिया।
हर गांव में खनिज माफियाओं का सूचना तंत्र
खनिज माफियाओं ने अपना सूचना तंत्र हर गांव में सक्रिय कर रखा है। इसके लिए बाकायदा उसे रुपये भी दिए जाते हैं। गांवों में सक्रिय इन सूचना तंत्रों के कारण ही कोई बड़ी कार्रवाई नही हो पाती। जैसे अधिकारी गांवों से होते हुए खदानों पर पहुंचते हैं। उसके पहले ही खनिज माफियाओं को सूचना मिल जाती है और खनिज माफिया मौके से भाग जाते हैं। लोगों ने बताया कि शुक्रवार को भी अखाई घाट स्थित सिंध नदी से कई ट्रेक्टर रेत निकाल रहे थे। लेकिन राजस्व व खनिज अमले के पहुंचने की भनक लगते ही रेत माफिया अपने ट्रेक्टरों को लेकर भाग गए। लेकिन एक टे्रक्टर में रेत भरी होने के कारण वह अधिकारियों की पकड़ में आ गया। लेकिन मौके पर 6 जुलाई 89 गांव का एक ट्रैक्टर पकड़ में आ गया।
सीमाएं भी बनती हैं कार्रवाई में बाधा
अशोकनगर, गुना और शिवपुरी जिले की सीमाओं को सिंध नदी विभाजित करती है। इसका फायदा गुना और शिवपुरी जिले के खनिज माफिया जमकर उठाते हैं। सिंध नदी में कई स्थान ऐसे हैं। जहां गुना और शिवपुरी जिले की खदानों में पानी भरा रहता है। यही कारण है कि गुना और शिवपुरी जिले के रेत माफिया अशोकनगर जिले की रेत खदानों से रेत निकालते हैं। लेकिन सीमाओं की असमंजस के कारण जिले के अधिकारी कार्रवाई नहीं कर पाते। लहर घाट स्थित रेत खदानों का ही उदाहरण लिया जाए तो गुना जिले की सीमा में स्थित रेत खदानों में ज्यादातर समय पानी भरा रहता है। इस कारण गुना जिले के रेत माफिया अशोकनगर जिले की रेत खदानों से रेत निकालते हैं।
वर्जन
सूचना मिली थी कि अखाई घाट गांव के पास स्थित सिंध नदी से रेत निकाली जा रही है। इस पर कलेक्टर के निर्देशन में खनिज निरीक्षक दुर्गेश पिप्पल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन अधिकारियों के पहुंचने के पहले ही कई ट्रेक्टर भाग गए। मौके पर एक ट्रेक्टर को पकड़ा जिसमे 15 घनमीटर रेत भरी थी। जिसे थाने की सुपुर्दगी में दे दिया। आगामी समय में बेहद गोपनीय तरीके से कार्रवाई की जाएगी।
दीपेश धाकड़ तहसीलदार नईसराय