31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां जागेश्वरी ने खुद ब खुद बदला चोला, नवरात्र में दर्शन के लिए उमड़े भक्त

Crowd of devotees in Maa Jageshwari temple of Ashoknagar Chanderi

2 min read
Google source verification
maa22m.png

अशोकनगर. देशभर में नवरात्र प्रारंभ हो गए हैं। शहर में भी मंदिरों में भक्तों की गहमागहमी देखी जा रही है। सबसे ज्यादा भक्त चंदेरी के मां जागेश्वरी मंदिर में देखे जा रहे हैं, वैसे तो यहां हर साल नवरात्र में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है लेकिन इस बार की बात कुछ अलग है। दरअसल यहां कुछ दिनों पहले ही मां ने खुद ब खुद चोला बदल लिया था, कई दशकों के बाद हुई इस घटना के बाद यह पहला नवरात्र है जिसके कारण भक्तों की ज्यादा भीड़ देखी जा रही है।

मां जागेश्वरी मंदिर में चोला बदलने के साथ ही मां जागेश्वरी का स्वरूप भी बदल गया है। करीब 60 साल बाद अब मां जागेश्वरी फिर से अपने मूल स्वरूप में दर्शन दे रही हैं। बदले स्वरूप में पहली नवरात्र होने से यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु आने का अनुमान है, ये भक्त इस बार मां जागेश्वरी के मूल प्राकट्य स्वरूप के दर्शन करेंगे।

चंदेरी के इस मंदिर में नवरात्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है। पुजारी मनोजकुमार चौबे के मुताबिक मां का अद्भुत श्रृंगार किया गया है और प्रांगण भी सज गया है। यह मंदिर द्वापर युग का है और पुजारी के मुताबिक यहां पर मांं सती का मुख गिरा था। यहां मां सती का प्राकृतिक मुख बताया जा रहा है है। यही कारण है कि इस माता का प्रमुख मंदिर माना गया है। मां के प्राकृतिक मुख एवं 2251 रुद्रों के साथ यह शिव.शक्ति का आदि संगम केंद्र है।

मंदिर के पुजारी और भक्तों ने बताया कि सिंदूर के आवरण से मां की मुखाकृति ढ़ंक गई थी लेकिन चोला बदलने से मां का स्वरूप बदल गया है। अब मां जागेश्वरी फिर से अपने प्राकट्य मूल स्वरूप में दर्शन दे रही हैं। इस मंदिर के अलावा जिले के अन्य मंदिरों में भी नवरात्र के मौके पर विशेष तैयारियां की गईं हैं।