16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क दुर्घटना में  मौत, अनियंत्रित होकर पलटी कार, छोटे भाई की मौत व बड़ा भाई गंभीर घायल

घटना में छोटे भाई की मौत हो गई और बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
5 people died in Road Accident Barabanki

5 people died in Road Accident Barabanki




अशोकनगर. रात में सड़क पर अचानक अनियंत्रित होकर कार पलट गई। कार में दो भाई बैठे हुए थे। इस घटना में छोटे भाई की मौत हो गई और बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों भाई अपनी बहन को ससुराल छोडऩे गए थे और वहां से वापस लौटते समय हादसा हो गया।
घटना अर्रोन गांव की है। चंदेरी क्षेत्र के ललोई गांव निवासी सतीश पुत्र शिशुपाल यादव व उसका बड़ा भाई दीपक यादव कार से अपनी बहन को ससुराल छोडऩे के लिए जारौली गांव गए हुए थे, जहां से वह वापस अपने गांव ललोई जा रहे थे। रात करीब 10 बजे अर्रोन गांव के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में सतीश यादव की मौत हो गई और मृतक का बड़ा भाई दीपक यादव गंभीर घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यहां कुलवार में वाहन टक्कर के बाद दो पक्षों में मारपीट
अशोकनगर. ईसागढ थाना क्षेत्र के ग्राम कुलवार में वाहन टक्कर के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। प्रदीप पुत्र जगदीश शर्मा ने बताया कि ब्रजपुरा निवासी भूरा शर्मा, सुमन शर्मा, दीपक शर्मा और दीनानाथ, गगन, हरिओम, जगदीश शर्मा, मनीष व लखन शर्मा ने अपने वाहन को तेजी व लापवाही से चलाकर पहले उसे टक्कर मार दी और विरोध करने पर गालियां देते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। वही जगदीश पुत्र रामप्रसाद शर्मा ने बताया कि पवन, प्रदीप, मुरलीधर, अंटू, कैलाश नारायण शर्मा ने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर उसे टक्कर मार दी और विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया।