
बाइक से मंदिर जा रहे परिवार को डंपर ने मारी टक्कर, फिर हुआ ऐसा.....
अशोकनगर. मां बीजासन के दर्शन करने बाइक से कदवाया जा रहे एक परिवार को पीछे से तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। इस घटना में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई और मां गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतकों के शवों का पीएम किया गया। घटना रविवार को सुबह करीब 11 बजे जिले के अचलेश्वर-नईसराय रोड पर पिपरौदा गांव के पास की है।
गुना के वंदना नगर निवासी 54 वर्षीय राजेश पुत्र कल्याण भार्गव, उनकी पत्नी 50 वर्षीय संगीता भार्गव और बेटा 20 वर्षीय अथर्व भार्गव बाइक से कदवाया के लिए जा रहे थे। लेकिन पिपरौदा गांव के पास निर्माणाधीन सड़क पर पीछे से आए डंपर क्रमांक एचआर55 एसी 338 0 ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार तीनों लोग गिर गए। जिन्हें इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने राजेश और अथर्व भार्गव को मृत घोषित कर दिया। वहीं संगीता भार्गव घायल हैं और वह जिला अस्पताल में बेहोशी की हालत में भर्ती रहीं। मृतकों के रिश्तेदारों के आ जाने के बाद डॉक्टरों ने शवों का पीएम किया। ग्रामीणों के मुताबिक अजलेश्वर से कदवाया के लिए तीन रास्ते निकले हैं, लेकिन यह लोग निर्माणाधीन सड़क से होकर निकले, जहां पर दुर्घटना हो गई।
महिला ही बची अब परिवार में अकेली
रिश्तेदारों के मुताबिक राजेश भार्गव के परिवार में चार सदस्य ही थे। करीब एक साल पहले उनकी बेटी की एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है और रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में राजेश भार्गव और अथर्व की मौत हो गई। इससे अब परिवार में संगीता भार्गव अकेली रह गई हैं। रिश्तेदारों का कहना है कि पूरे परिवार को ही सड़क दुर्घटना ने खत्म कर दिया।
इधर, जिला पंचायत अध्यक्ष की हटाई नेम प्लेट
अशोकनगर. हाईकोर्ट के निर्देश पर लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले में चल रहे राजनैतिक पार्टियों में रसूखदारों की नेम प्लेटों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है व चालान बनाए जा रहे है। रविवार को यातायात पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों पर चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान शिवपुरी के जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जनपद अध्यक्ष की नेम प्लेटों को हटवाया गया। साथ ही ५०० सौ का चालान भी काटा गया। सूबेदार अजय प्रताप ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद लगातार कार्रवाईयां जारी है इस दौरान कोईभी राजनैतिक दल एवं रसूखदारों की नेम प्लेटों को हटाया जा रहा है। साथ ही हेलमेट एवं अन्य वाहनों पर भी कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
04 Feb 2019 02:02 am
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
