18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़कों को धोकर पंज प्यारों के साथ निकाला नगर कीर्तन

पंजाब से आए अखाड़ेबाजों ने दिखाए करतब, दिनभर गुरुद्वारे में बंटा लंगर

2 min read
Google source verification
news

Ashoknagar / Mungawali People of Sikh society involved in the ongoing function

अशोकनगर. गुरुनानक देव प्रकाशपर्व जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया। शहर में सिख समाज द्वारा पंजाब से लाई गई एअरकंडीसनर बस को फूलों से सजाकर गुरुग्रंथ साहिब को शहर भ्रमण कराया गया। अखाड़ेबाजों ने शहर में हैरत अंगेज करतब दिखाए। समाज के युवाओं द्वारा शहर की सड़कों को पानी से धोकर नगर कीर्तन निकाला गया। जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकला।

मिलन तिराहे स्थित गुरुद्वारे में गुरुनानकदेव के जन्मोत्सव पर शुक्रवार सुबह अखंड पाठ के समापन के बाद भोग लगाया गया। और पंजाब से सिख समाज सेवा समिति द्वारा लाया गया वाहन आकर्षण का केन्द्र रहा। पहली बार गुरुग्रंथ साहिब को गादी एअरकंडीसनर बस में लगाई गई बस को चारों ओर से पुष्पों से सजाया गया। शहर में नगर कीर्तन चल समारोह निकाला गया जो गांधी पार्क, इंदिरा पार्क, सुभाषगंज, तुलसी पार्क एवं स्टेशन रोड होते हुए वापिस गुरूद्वारे पर पहुंच कर कीर्तन समारोह का समापन किया गया। इस दौरान शहर में जगह-जगह नगर कीर्तन का विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत किया एवं प्रसादी की गई। सुभाषगंज में नगर कीर्तन का विश्राम हुआ जहां पंजाब से आए जत्थे द्वारा गुरुवाणी सुनाई गई एवं गुरुनानक देव के जीवन पर प्रकाश डाला गया। नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग उपस्थित रहे।

अखाड़ेबाजों ने दिखाए हैरतांगेज करतब
नगर कीर्तन में आकर्षण का केन्द्र रहे पंजाब से आए अखाड़ेबाजों द्वारा दिखाए गए हैरतांगेज करतबों द्वारा लोगों को अचंवित कर दिया। अखाड़ेबाजों द्वारा तलवार बाजी, लठ्ठबाजी तथा दोनों तरफ वाहनों को रस्सी से बांधकर अपनी भुजाओं से रोका गया। साथ ही सिर पर नारियल रख डंडे से फोडऩा एवं गर्दन व सीने पर नारियल को तलवार जैसे करतब दिखाए गये, अखाड़ेबाजों द्वारा बर्फ की बड़ी बड़ी सिल्लियों को हाथ व सिर से फोड़कर चूर चूर कर दिया गया।

लायंस क्लब ने किया जुलूस का स्वागत
लायंस क्लब द्वारा गांधी पार्क पर गुरुग्रंथ साहिब के जुलूस का स्वागत किया। इस दौरान क्लब के सदस्यों द्वारा स्टाल सजाकर फल वितरित किये गए। जुलूस करीब एक बजे गांधी पार्क पर पहुंचा। जहां क्लब के सदस्यों ने गुरुग्रंथ साहिब को प्रसादी भेंट की व साथ में चल रहे पंज प्यारों को मालाएं पहनाई। इस दौरान क्लब जोन चैयरमेन जितेन्द्र कोठारी, अध्यक्ष राजू सोनी, शोभित अग्रवाल, मृदुल जैन, संतोष शर्मा, धर्मेन्द्र रघुवंशी, प्रकाश साहू, विनोद शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

पंज प्यारो के साथ निकाला चल समारोह
गुरुनानक जयंती के अवसर पर सिख समाज द्वारा बस स्टैंड स्टेंड स्थित हरि मंदिर से पंज प्यारो के साथ चल समारोह निकाला गया। जो नगर के जय स्तम्भ चौराहा, नया बाजार, पुराना बाजार, तालाब रोड, मंडी रोड, टाकीज रोड़ होते हुए वापिस हरि मंदिर पहुंचा। चल समारोह में गुरु नानक जी की प्रतिमा को पालकी में रखकर नगर की प्रमुख सड़कों पर भ्रमण कराया गया। चल समारोह के दौरान सिख समाज के लोगों ने पानी से चल समारोह के रास्ते को झाड़ू से साफ किया। जिसके पीछे -पीछे गुरु नानक की प्रतिमा चल रही थी इस दौरान सिख समाज के बूढ़े बच्चे और महिलाएं गुरुवाणी गाते जा रहे थे, वही लोगों को लंगर भी बांटा गया। आचार संहिता के चलते इस मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा।