18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Gajab Hai- नपा के सर्वे में जाे पात्र थे, वे ही पटवारी के सर्वे में ​हाे गए अपात्र

- आवास योजना का मामला: आवेदन 1629 परिवारों ने मांगा था पक्का आवास, 261 अपात्र घोषित

2 min read
Google source verification
mp_gajab_hai.jpg

अशोकनगर। आवास योजना के लिए शहर के जो परिवार नपा के सर्वे में पात्र पाए गए थे, इनमें से 261 परिवार पटवारी सर्वे में अपात्र पाए गए। इससे अब अपात्र घोषित यह परिवार नपा और पार्षदों को अपने टपकते घर और छप्पर पर तिरपालें दिखा रहे हैं। इन परिवारों का कहना है कि शहर में पक्के आवास वालों को तो आवास योजना का लाभ मिला, लेकिन कच्चे घरों में रहने वाले आवास से वंचित हैं।

मामला प्रधानमंत्री आवास योजना का है। शहर के 1629 परिवारों ने योजना के तहत नगर पालिका (नपा) में आवेदन कर अपने लिए पक्के आवास स्वीकृत करने की मांग की थी। नपा ने सर्वे में इन परिवारों को पात्र माना था। कलेक्टर ने पटवारी को जांच के निर्देश दिए थे। पटवारी ने सर्वे कर 261 परिवारों को अपात्र माना है। लेकिन इन परिवारों का कहना है कि वह कच्चे घरों में रह रहे हैं, जिनकी दीवारें गिर रही हैं और तिरपाल के छप्पर हैं। इसकी शिकायत उन्होंने नपा उपाध्यक्ष पति मनोज शर्मा से की और फिर से जांच कराने के लिए आवेदन दिया तो उन्होंने कई घरों पर जाकर देखा तो कच्चे घर व टीनशेड मिले।

कई घरों के ऐसे मिले हालात- ईंट रखकर ऊपर किया गया टीनशेड
वार्ड 8 की बुद्ध विहार कॉलोनी में रहने वाली बिरमाबाई पत्नी राजेंद्र यादव की एक कमरे की दीवारें बनी हुई हैं और दूसरे कमरे की बाहरी दीवार बिना सीमेंट की ईंट रखकर बनाई गई है और ऊपर टीनशेड़ है। उनका कहना है कि नपा के सर्वे में वह पात्र थीं, लेकिन पटवारी सर्वे में अपात्र कर दिया गया।

मिट्टी का घर और ऊपर तिरपाल, फिर भी अपात्र
ऊर्जा कॉलोनी में रहने वाले बालकिशन केवट का दो कमरे का मकान है, जो मिट्टी से बने हुए हैं और ऊपर छप्पर पर तिरपाल चढ़ाया गया है। आवेदक के पुत्र राजेश केवट का कहना है कि जांच के समय पूरा घर देखा गया, लेकिन बाद में पता चला कि उन्हें जांच में अपात्र माना गया है।

ईंट-मिट्टी का कमरा, फिर भी जांच में अपात्र
वार्ड आठ में रहने वाली मूर्तिबाई पत्नी प्रेमनारायण कुर्मी का ईट- मिट्टी का एक कमरा है, घर के बाहर की बाउंड्री भी कच्ची है, लेकिन उन्हें जांच में अपात्र माना गया है। मूर्तिबाई का कहना है कि ईट में सीमेंट की जगह मिट्टी लगाकर दीवार बनी हैं, लेकिन इसे जांच में पक्का माना गया।

घर में ईंट और टीनशेड तो माना अपात्र-
नपा के मुताबिक पटवारी ने जांच सूची में याेजना में अपात्र पाए गए परिवाराें के नाम के साथ कारण भी लिखा है। इसमें दीवार में ईंट व घर में टीनशेड पाए जाने पर भी अपात्र बताया गया है।जांच रिपाेर्ट में 20 घराें में टीनशेड और पांच से अधिक घराें में ईंट मिट्टी की दीवार व कुछ घराें में पक्की दीवार बताई गई है। नपा के अनुसार जिनकी बाहर की दीवार पक्की मिली, वह अपात्र माने गए हैं। इससे अब नपा ऐसे परवाराें का दाेबारा से सर्वे कराएगी, जाे खुद काे अपात्र मान रहे हैंं।

जिन मकानों की बाहरी दीवार पक्की व अंदर कच्चे हैं, या अर्धपक्का है। कलेक्टर के निर्देश आ गए हैं, ऐसे घरों की दोबारा जांच कराकर अनुमोदन के लिए लिखेंगे। यदि कोई खुद को गलत अपात्र होना बता रहा है, तो उसकी भी दोबारा से जांच कराई जाएगी।
- प्रियंकासिंह, सीएमओ नपा अशोकनगर