18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खतरनाक तरीके से फैल रहा आई फ्लू, आंखों की इस बीमारी से बचने के लिए करें ये उपाए

किसी की आंखों लाल हो रही है, तो किसी किसी आंखों में चुभन और हल्का दर्द महसूस हो रहा है, जो दो चार दिनों में लाल होने लगता है, ऐसे में इस बीमारी से बचने के लिए लोग चश्मा लगाकर ही घर से बाहर निकल रहे हैं.

2 min read
Google source verification
खतरनाक तरीके से फैल रहा आई फ्लू, आंखों की इस बीमारी से बचने के लिए करें ये उपाए

खतरनाक तरीके से फैल रहा आई फ्लू, आंखों की इस बीमारी से बचने के लिए करें ये उपाए

प्रदेश में इन दिनों आई फ्लू खतरनाक तरीके से फैल रहा है, हालात यह है कि हर चौथे व्यक्ति इस समस्या की चपेट में आ रहा है, किसी की आंखों लाल हो रही है, तो किसी किसी आंखों में चुभन और हल्का दर्द महसूस हो रहा है, जो दो चार दिनों में लाल होने लगता है, ऐसे में इस बीमारी से बचने के लिए लोग चश्मा लगाकर ही घर से बाहर निकल रहे हैं, हैरानी की बात तो यह है कि ये बीमारी भी एक से दूसरे व्यक्ति को फैलने में समय नहीं लग रहा है, चूंकि मामला आंख से जुड़ा है, इस कारण हर कोई डरा हुआ है कि कहीं ये मुझे भी नहीं हो जाए, इस कारण लोग एक दूसरे से आंख मिलने में भी डर रहे हैं।

मध्यप्रदेश के लगभग हर जिले में आई फ्लू के केसेस सामने आ चुके हैं, हालात यह है कि कई स्थानों पर तो अस्पताल में आने वाले मरीजों में सबसे अधिक मरीजों की संख्या ही आई फ्लू वालों की है, वहीं कई जिलों में तो खुद डॉक्टर भी आई फ्लू के शिकार हो गए हैं।


बाजार में बढ़ गई चश्मों की डिमांड

जैसे-जैसे आई फ्लू के केसेस बढ़ते जा रहे हैं, वैसे-वैसे बाजार में चश्मों की डिमांड बढ़ गई है। हालात यह है कि चश्में के दाम भी पहले से अधिक हो गए हैं, कई दुकानदार तो अब चश्मों के मनमाने दाम भी वसूलने लगे हैं।

आई फ्लू से बचने ये करें उपाए
-भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें।
-बाहर निकलें तो चश्मा लगाकर निकले।
-आंखों में थकान, जलन या दर्द महसूस हो आंखें लाल हो तो चिकित्सक को तुरंत दिखाएं।

-थोड़े-थोड़े समय पर अपने हाथों की सफाई करें।
-आंखों को बार-बार न छुएं।
-अपने आसपास सफाई रखें।
-अपनी आंखों को समय-समय पर धोएं।
-अगर बाहर जाना ज्यादा जरूरी है तो काला चश्मा पहन कर जाएं।
-पीड़ित व्यक्ति से आई कांटेक्ट बनाने से बचें।
-संक्रमित व्यक्त के बेड, तौलिया या कपड़े इस्तेमाल न करें।
-टीवी-मोबाइल से दूरी बनाए रखें।

बताया जा रहा है कि आई फ्लू की समस्या से लोगों को इलाज कराने पर 5 से 10 दिन में राहत मिल रही है, लेकिन अगर आप सावधानी रखेंगे, तो निश्चित ही ये समस्या आपको नहीं होगी।