21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

99 प्रतिशत लोग ये गलती करते हैं जिससे उन्हे सफलता नहीं मिलती…

99 प्रतिशत लोग ये गलती करते हैं जिससे उन्हे सफलता नहीं मिलती...

2 min read
Google source verification
success

success

सफलता पाने के लिए हमें अपनी असफलताओं से आगे निकलना पड़ता है तभी हम उन लोगों में शामिल हो पाते है जो देश के सबसे सफल लोगों में शामिल है। इसके लिए हर दिन परिश्रम करना जरूरी है। शोध के मुताबिक सफल इंसान कुछ अलग नहीं करते है, लेकिन हर दिन वे कुछ करने से पहले समय का ध्यान जरूर रखते है।

उनके सुबह उठने से लेकर रात सोने तक की दिनचर्या निश्चित होती है जब सफल लोगों से मेरी बात हुई तो ज्यादातर लोगों का कहना था कि वो हमेशा सकारात्मक सोचते है। उनका कहना है कि हर दिन चैलेंज तो बहुत आते हैं जिसमें वे असफल भी होते है, लेकिन उनका कहना है कि उन्ही में खो जाने से काम और खराब हो जाता है अच्छा होगा कि उन से कुछ सीखते हुए सकारात्मक विचारों के साथ आगे बढ़े जाए।

ये हैं असफल लोगों की 10 बड़ी गलतियां

- सुबह समय से नहीं उठते।
- सकारात्मक नहीं होते।
- बिना प्लानिंग के काम करते हैं जिससे हमेशा परेशान होते हैं।
- किस समय पर कौन सा काम करना जरुरी यह तय नहीं कर पाते हैं।
- लक्ष्य निर्धारित नहीं करते।
- रात को समय समय पर नहीं सोते।
- ज्यादातर तनाव में रहते हैं।

जो कर्म पूरा ध्यान लगाकर करते है वे सक्सेस होते हैं

तुलसीदास ने 'रामचरितमानस' में लिखा है कि जो अपने कर्म पर पूरा ध्यान लगाकर भगवान पर भरोसा करता है, ईश्वर भी पग-पग पर उसकी मदद करते हैं। हमारे शास्त्रों में जीवन की बाधाएं दूर करने और कामयाबी पाने के कुछ आसान मंत्र बताए गए हैं. 'श्रीरामरक्षास्तोत्र' का एक मंत्र हर तरह की सफलता पाने में बेहद उपयोगी बताया गया है. 'रामाय रामभद्राय रामचंद्राय वेधसे , रघुनाथाय नाथाय सीताया: पतये नम:'

सक्सेसफुल लोगों में हैं ये नाम

- रघुराम राजन, RBI के गवर्नर, भोपाल में पैदा हुए
- डॉ. शंकर दयाल शर्मा, पूर्व अध्यक्ष
- निदा फ़ाज़ली, उर्दू कवि और गीतकार
- कैफ भोपाली, उर्दू कवि और गीतकार
- मंसूर अली खान पटौदी, पूर्व क्रिकेटर और सैफ अली खान के पिता
- दिव्यंका त्रिपाठी, अभिनेत्री
- सारा खान, अभिनेत्री

कमियों पर ध्यान देने जरूरी

दुनियां में हर इंसान सफल होने का प्रयास करता है, आगे बढ़ने का प्रयास करता है लेकिन कुछ ही लोग ही ऐसे होते हैं जो अपनी मंजिल प्राप्त करते हैं। हर इंसान में कुछ ना कुछ कमियां जरूर होती हैं। ऐसा शायद ही कोई इंसान संसार में होगा जिसके अंदर कोई कमी ना हो। सफल व्यक्ति अपनी कमियों को ढूंढते हैं और लगातार उन्हें दूर करने की कोशिश करते हैं, अपना आत्मसुधार करते हैं वहीँ दूसरी ओर असफल व्यक्ति कभी अपनी कमियों पर ध्यान नहीं देते और हमेशा खुद को बुद्धिमान समझते हैं और इसी घमंड की वजह से वो सफलता से दूर रह जाते हैं। सक्सेस व्यक्तियों में दिलीप सूर्यवंशी, संदीप चौहान और हरभजन शिवहरे का भी नाम भोपाल में शुमार है।