19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हज यात्रियों के लिए खुशखबरी – अब 20 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

हज जाने की तमन्ना रखने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, जिन्हें हज पर जाना है और किसी कारणवश वे अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, तो अब देर नहीं करें.

less than 1 minute read
Google source verification
haj.jpg

अशोकनगर. हज जाने की तमन्ना रखने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, जिन्हें हज पर जाना है और किसी कारणवश वे अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, तो अब देर नहीं करें, क्योंकि आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है, जिससे आपको आज से ही करीब 8 दिन का मौका और भी मिल रहा है। आप 20 मार्च शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकेंगे, इसके बाद आवेदन नहीं लिए जाएंगे। तो आप भी हज पर जाना चाहते हैं तो जल्दी करें।

जानकारी के अनुसार हज यात्रियों से आवेदन लेने की तारीख पहले 10 मार्च थी, जिसे अब बढ़़ाकर 20 मार्च कर दिया गया है, ऐसे में जो लोग आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब 20 मार्च शाम 5 बजे तक बिना किसी दिक्कत के आवेदन कर सकते हैं, हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रा के लिए आवेदन लेने की तारीख बढ़ा दी है। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि हज पर जाने वाले लोगों के पासपोर्ट की वैलेडिटी 20 मार्च 2023 से शुरू होकर 3 फरवरी 2024 तक होनी चाहिए। आवेदन की अंतिम तारीख बढऩे से हज पर जाने वाले लोगों की संख्या में इजाफा होगा।

यह भी पढ़ेः लाड़ली बहना के लिए आय और मूल निवासी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं, केवल 4 बातों का रखें ध्यान