16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर विकास के लिए हल्ला बोल

नगर में व्याप्त विभिन्न समस्याओं और विकास के मुद्दे पर कुछ युवाओं ने जन प्रतिनिधियों के विरूद्ध हल्ला

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Jun 07, 2015

ashoknagar

ashoknagar

अशोकनगर।नगर में व्याप्त विभिन्न समस्याओं
और विकास के मुद्दे पर कुछ युवाओं ने जन प्रतिनिधियों के विरूद्ध हल्ला बोल दिया
है। युवाओं ने शनिवार शाम रसीला चौराहे पर जनप्रतिनिधियों की सद्बुद्धि के लिए
सुंदरकांड का आयोजन किया और समस्याओं को जनता के सामने रखा। साथ ही अपनी बात रखने
के लिए आम लोगों को भी खुला मंच दिया। जिसमें कई लोगों ने विकास व समस्याओं पर अपनी
बात रखी।


हल्ला बोल समिति के तत्वाधान में आयोजित यह कार्यक्रम नगर में
अपनी तरह का पहला आयोजन था। जब किसी ने आम नागरिकों को मंच देकर अपनी बात रखने का
मौका दिया। शाम को करीब 8.30 बजे से कार्यक्रम शुरू हुआ।इस दौरान बैनरों व एलसीडी
के माध्यम से नगर में व्याप्त पानी की किल्लत व साफ-सफाई की अव्यवस्था को भी उजागर
किया गया। शनिवार सुबह से ही प्रचार-प्रसार के लिए एक रथ पूरे नगर में घुमाया
गया।

जनता को जगाने का काम किया


हल्ला बोल समिति ने लोगों को
जगाने काम किया है। युवाओं का यह कदम सराहनीय है।यह बात पब्लिक में खड़े चंद्रेश
कुमार नामदेव ने मंच पर आकर कही।उन्होंने कहा कि नगर में चारों ओर गंदगी व्याप्त
है, यहीं पर एक मंच से नपाध्यक्ष ने नगर के विकास के सपने दिखाए थे, उनके सारे वादे
हवा हो गए।इसके साथ ही महेन्द्र मिंदा, नीरज जैन सहित अन्य लोगों ने भी अपनी बात
रखी। मंच से सबसे अधिक आलोचना नगरपालिका परिषद की गई।


बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग