
Political news यहां भाजपा नेता को सहपरिवार बैठना पड़ा धरने पर, जानिए क्यों...
अशोकनगर. जमीन पर अवैध कब्जा करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता अपने परिवार के साथ गांधी पार्क पर धरने पर बैठ गया। साथ ही कहा कि उसकी फसल को कुछ लोगों ने राजस्व टीम की मौजूदगी में ट्रैक्टर व जेसीबी चलाकर नष्ट कर दिया और उसके पुत्र को भी जेसीबी व ट्रैक्टर से कुचलने के प्रयास का आरोप लगाया। हालांकि शाम को भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ पहुंचे तहसीलदार के आश्वासन पर परिवार धरने से हटा।
शहर के इंदिरा पार्क निवासी भाजपा नेता अमरजीतसिंह छाबड़ा का आरोप है कि करीब २०-२५ लोग लाठी, लुहांगी लेकर उसकी वायपास रोड स्थित कृषि भूमि पर पहुंचे। पटवारी व गिरदावल फसल में नापतौल करने लगे और इन लोगों ने ट्रैक्टर-जेसीबी चलाकर फसल को नष्ट करना शुरू कर दिया। तारफेंसिंग व सीमेंट के खंभे तोड़ दिए। साथ ही आरोप लगाया कि इन लोगों ने खेत की देखरेख करने वाले कर्मचारियों को भी जान से मारने की धमकी दी। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि मेरे पुत्र को भी ट्रैक्टर व जेसीबी से कुचलने का प्रयास किया गया। साथ फसल को नष्ट करने का भाजपा नेता ने वीडियो भी गांधी पार्क पर टीवी पर चलाकर लोगों को दिखाया।
दिया आश्वासन, एसडीएम कराएंगी इस मामले की जांच
सुबह साढ़े 9 बजे से ही अमरजीतसिंह छाबड़ा परिवार सहित धरने पर बैठ गए और शाम साढ़े चार बजे तक वहीं बैठे रहे। इस दौरान अधिकारियों ने मनाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। साथ ही कलेक्टर के नाम शिकायती आवेदन दिया। इसमें हमलावरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। अमरजीतसिंह छाबड़ा का कहना है कि मेरी फसल को नष्ट कर दिया गया है। तहसीलदार रोहित रघुवंशी ने भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ मौके पर पहुंचकर भाजपा नेता से बात की और कहा कि एसडीएम इस मामले की जांच करा रही हैं।
कई लोगों की जमीन, इसी से बना विवाद
बताया जा रहा है कि जिस जगह भाजपा नेता की जमीन है, उसी के आसपास कई अन्य लोगों की जमीन है। जिनमें से कई ने दूसरे लोगों को जमीन बेच दी है तो कुछ ने नोटरी कर दी है, लेकिन मौके पर कब्जा नहीं है, जिन पर कब्जे को लेकर यह विवाद माना जा रहा है।
ये बोले जिम्मेदार
बड़ा रकबा है और कुछ अन्य लोगों के नाम भी रजिस्ट्रियां हैं। डॉ.समता जैन व अन्य ४-५ लोगों ने कोतवाली में दो दिन पहले आवेदन दिए थे, कोतवाली से पत्र आया था। पत्र पर जांच दल गठित किया था। जांच करने पटवारी व गिरदावर गए थे। उनकी रिपोर्ट अभी प्राप्त नही हुई है। एसडीएम नई टीम से जांच करवाएंगे, निष्पक्ष जांच होगी।
रोहित रघुवंशी, तहसीलदार अशोकनगर
Published on:
21 Jan 2022 11:15 pm
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
