अशोकनगर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, आरोन से खचाखच यात्रियों से भरी एक बस शाढ़ौरा के समीप पलट गई.
अशोकनगर. आरोन से यात्रियों को भरकर ला रही एक बस अशोकनगर पहुंचने से पहले पलट गई, जिससे कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, आनन फानन में घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है, ये तो अच्छा हुआ कि रविवार होने के कारण उसमें स्कूल के बच्चे नहीं थे, अन्यथा आज वे भी घायल हो जाते। बस पलटते ही चीख पुकार मच गई थी, क्योंकि बस में क्षमता से अधिक यात्री भरे हुए थे।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में अशोकनगर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, आरोन से खचाखच यात्रियों से भरी एक बस शाढ़ौरा के समीप पलट गई, ये हादसा मनाई गांव के समीप हुआ है, जिसमें दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं, इन यात्रियों में से सात यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बताया जा रहा है कि बस में ४५ से अधिक यात्री बैठे थे, बस ओरवलोड होने के साथ ही जर्जर भी थी, ऐसे में अनियंत्रित होकर बस पलट गई, ड्राइवर ने बस को काफी नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन वह सडक़ किनारे एक खेत में जाकर पलट गई, गाड़ी के चारों टायर ऊपर हो गए, ऐसे में यात्रियों को बस के कांच तोडक़र बाहर निकाला गया। बस कंडम हालत में थी, गनीमत रही कि रविवार होने से स्कूल बच्चे इस बस में नहीं थे नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। लोगों का कहना है कि बस इतनी ओवरलोड होकर चलती है कि यात्रियों के साथ स्कूली बच्चे भी गेट में लटककर यात्रा करते हैं। सूचना मिली तो बीएमओ ने छुट्टी पर गए स्टाफ व आसपास के निजी मेडिकल प्रेक्टिशनर को बुला कर इलाज की व्यवस्था कराई। दुर्घटना में गम्भीर घायल इलाज के जिला अस्पताल रैफर किए गए हैं। अशोकनगर में होने वाली कथा के लिए स्थानीय घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रित कर रहे थे, इसी बस पलटने की सूचना मिली तो तुरंत मौके पर पहुंचे और इलाज के लिए भिजवाया।