
illicit liquorillicit liquor
चंदेरी. आगामी चुनावों के मद्देनजर चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से समपन्न कराने के लिए पुलिस अवैध कार्यों पर छापामार कार्रवाई कर रही है। साथ ही अवैध रूप से शराब बनाकर विक्रय करने के विरुद्ध भी अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को अवैध शराब के विरुद्ध छापामार कार्रवाई की गई। पुलिस को विक्रमपुर चौकी पर सूचना मिली थी कि ग्राम दुदराई में पत्थर खदानों के पीछे नाले के पास गांव के कुछ लोग कच्ची शराब बनाने का काम कर रहे हैं। जिसमें वह प्लास्टिक के 15-15 लीटर केन, प्लास्टिक के ड्रम व बड़े-बड़े बर्तनों में हाथ भट्टी पर लहान से शराब के उपकरणों के साथ कच्ची शराब बना रहे हैं। थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय ने थाने के पुलिस बल को मय हथियारों के साथ रवाना किया। पुलिस को आते हुए शराब बनाने वाले जलती हुई भट्टी व कच्ची शराब बनाने का सामान छोड़कर जंगलों का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस को नाले के किनारे व पत्थरों के बने होदों व ड्रमों में 10 हजार लीटर लहान भरा पाया गया। जिसे नाले में डालकर नष्ट किया गया। शराब बनाने में उपयोग किये जा रहे सामान की कीमत दस हजार रुपये बताई गई।
200 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
पंचायत चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए अवैध रूप से शराब होने की सूचना विक्रमपुर चौकी पुलिस को मिल रही थी। पुलिस ने ग्राम कजराना, सौतेर, विक्रमपुर और दुदराई में दबिश दी। दुदराई में प्यारे लाल पुत्र मोहनलाल आदिवासी उ निवासी गुडऩ टाका थाना सेहराई के कब्जे से 50-50 लीटर के केनों में हाथ भट्टी से बनी शराब भरी हुई मिली। आरोपी से 200 लीटर शराब जप्त कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। पकड़ी गई शराब की कीमत 48 हजार रुपये बताई गई।
वर्जन
चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम दुदराई में दबिश दी गई। जहां अवैध रूप से कच्ची शराब का निर्माण किया जा रहा था। जिसमें भट्टी, सभी उपकरण और कच्ची शराब में उपयोग होने वाली सामग्री जब्त की गई।
उमेश उपाध्याय, थाना प्रभारी चंदेरी
Published on:
07 Jun 2022 10:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
