
improvement plan
अशोकनगर. शहर को जाम मुक्त बनाने सड़कों पर लगने वाले सब्जी-फल के हाथ ठेलों को हटाया जाएगा, जिन्हें दुकानें लगाने छह स्थान चिन्हित किए गए हैं और सभी को उन तय स्थानों ही दुकानें संचालित करने के लिए कहा गया है। साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि यदि अब सड़कों पर दुकानें लगीं तो कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान नपाध्यक्ष ने हाथ जोड़ सब्जी-फल विक्रेताओं कहा कि हमने अब तक कार्रवाई नहीं, इसलिए शहर को व्यवस्थित बनाने में मदद करें।
नपाध्यक्ष नीरज मनोरिया ने शहर के नेहरू पार्क स्थित वाचनालय में सड़कों पर सब्जी-फल बेचने वाले दुकानदारों के साथ बैठक की और कहा सड़कों पर अब ठेले न लगाएं, इस पर दुकानदारों ने पीछे हटने की बात कही तो नपाध्यक्ष ने साफ इंकार कर दिया। सब्जी-फल विक्रेताओं ने अपनी समस्या बताई और कहा कि सामान खरीदने लोग नहीं आते, इस पर अध्यक्ष बोले जब दुकानें एक ही जगह लगेंगी तो खरीदार भी आएंगे। हालांकि बैठक में काफी न नुकर के बाद दुकानदारों ने भी सड़क पर दुकानें न लगाने की सहमति दे दी। साथ ही दुकानदार यह भी बोले कि यदि सभी दुकानदार नहीं आए व कुछ ने सड़क पर लगाईं तो हम भी वहीं लगाएंगे। बैठक में पार्षद महेंद्र भारद्वाज भी मौजूद रहे।
खुलासा: 50 से 100 रु.में बिकती है ठेला लगाने की जगह-
बैठक में हाथठेला सब्जी-फल विक्रेताओं ने बताया कि पक्की दुकानों के सामने हाथ ठेला लगाने की जगह 50 से 100 रुपए में बिकती है और सब्जी-फल विक्रेता रोज यह राशि दुकानदारों को देते हैं। तो कई दुकानदार ठेला लगाने के पैसे नहीं लेते हैं, लेकिन रोजाना वह रोजाना फ्री सब्जी लेते हैं। इस पर नपाध्यक्ष ने कहा कि आप लोगो ंको तो हम अब तक बख्शते रहे और सख्ती नहीं दिखा रहे हैं, लेकिन आप सड़क से हट जाओगे तो आपकी ओट में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि हम शहर को सुंदर बनाना चाह रहे हैं, जिसमें आपकी भी भूमिका है।
30 दुकानें तोड़ पक्की बनाएगी नपा, दुकानदार से लेंगे डेढ़ लाख-
वहीं शहर में नेहरू पार्क के पास स्थित टीनशेड व अधपक्की दुकानों को तोड़कर नपा पक्की दुकानों का निर्माण करेगी और जितनी जगह दुकान की है, उतनी जगह में पक्की दुकान बनाकर दुकानदार को दी जाएगी। हालांकि इसके लिए नपा प्रत्येक दुकानदार से डेढ़-डेढ़ लाख रुपए लेगी और राशि मिलते ही निर्माण शुरू होगा। इन 30 दुकानदारों के साथ नपाध्यक्ष की बैठक में यह सहमति बनी। एक मई से इन दुकानों को तोडऩे की प्रक्रिया शुरू होने पर सहमति बनी। इससे नपा पार्क के पास से हटाकर मैत्री लॉज के पास से इन दुकानों का निर्माण कराएगी। हालांकि इन दुकानों के ऊपर बनने वाली दुकानों को नपा अन्य लोगों को आवंटित करेगी।
बैठक में यह हुए निर्णय-
- इंदिरा पार्क, गांधी पार्क, इंदिरा पार्क-गांधी पार्क रोड, रेलवे फाटक के पास, गुरुद्वारे के पास, एफओबी के नीचे सहित अन्य जगहों पर सड़क पर कोई दुकान नहीं लगेगी।
- सब्जी-फल विक्रेताओं को गौशाला रोड, ओमकारलाल शर्मा के पास खाली जगह, चिंताहरण मंदिर, हायर सेकेंडी की तोड़े गए भवन की जगह पर यह दुकानें लगेंगी।
- गांधी पार्क पर शाम को लगने वाली आइसक्रीम की दुकानें पुराने कोर्ट भवन के पास की गली में लगाई जा सकेंगी, लेकिन गांधी पार्क पर यह दुकानें नहीं लगने दी जाएंगी।
- संजय स्टेडियम के पास बने चबूतरों का मुद्दा उठा तो अध्यक्ष ने कहा कि यदि उसमें दुकानें नहीं लगाई जा रही हैं तो उसे तोड़कर व्यवस्थित दुकानें बना आवंटित करेंगे।
वर्जन-
हाथठेला पर सब्जी-फल बेचने वाले गरीब होते हैं जिनके चालानी कार्रवाई करने पर दुख होता है, इसलिए उन्हें व्यवस्थित कराने का प्लान है। आज से कोई भी सड़कों पर ठेला नहीं लगाने दिया जाएगा, छह से सात स्थान तय किए गए हैं, जहां पर व्यवस्थित रूप से ठेले लगवाए जाएंगे।
नीरज मनोरिया, अध्यक्ष नपा अशोकनगर
तय जगह पर कई दुकानदार तो लगा लेते हैं, लेकिन कुछ सड़क पर ही लगाते हैं। इससे अन्य लोग भी सड़क पर ही लगाने लगते हैं। जो जगह दी जा रही है वह व्यवस्थित हो और चिन्हित जगह पर ही दुकानें लगें तो हम तैयार हैं। यदि अन्य लोग सड़क पर दुकान लगाते रहे तो हमें नुकसान होगा।
दीपक साहू, सब्जी विक्रेता
Published on:
08 Apr 2023 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
