
अशोकनगर. अगर आपका लोन 2 लाख रुपए तक है और उस पर लग रहे इंटरेस्ट में छूट पाना चाहते हैं, तो आज ही एप्लीकेशन फार्म भर दें, क्योंकि इसके बाद आप इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे, क्योंकि सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणा के तहत फार्म भरने की अंतिम तारीख 18 मई है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा ब्याज माफी योजना शुरू की गई है, जिसके तहत 2 लाख रुपए तक के कर्ज वाले किसानों का ब्याज माफ किया जा रहा है, जिसके तहत प्रदेश में 11 लाख किसानों का करीब 2123 करोड़ रुपए का ब्याज माफ होगा, ये किसान डिफाल्टर हैं, जिन्होंने अभी तक पैसा जमा नहीं किया है।
कर्जमाफी के इंतजार में बैठे किसानों को सिर्फ सहकारी बैंक का ब्याज माफ कराने में रुचि नजर नहीं आ रही है। स्थिति यह है कि चार दिन में सिर्फ 7123 किसानों ने ही ब्याज माफ कराने अपने आवेदन किए हैं, तो वहीं अभी 4113 किसानों के आवेदन होना शेष है। जबकि आज अंतिम तारीख है, इससे एक दिन में इतने आवेदन होना संभव नहीं दिख रहा है।
फसल ब्याजमाफी योजना के तहत सहकारी बैंक का दो लाख रुपए तक के कर्जा वाले किसानों का ब्याज माफ किया जाना है। ब्याजमाफी के लिए रविवार से आवेदन जमा कराने का काम शुरू हुआ और इसके लिए समिति प्रबंधक गांव-गांव पहुंचकर किसानों से आवेदन जमा करा रहे हैं, लेकिन समिति प्रबंधकों का कहना है कि कुछ किसान आवेदन करने तैयार नहीं हो रहे हैं, जिनका कहना है कि सहकारी बैंक के कर्जे का कम ब्याज है, जबकि दूसरी बैंकों के ऋण का ब्याज माफ करते तो किसान को ज्यादा फायदा होता। इससे अब तक 7123 किसानों के ही आवेदन जमा हुए हैं, जो निर्धारित लक्ष्य का 63.39 फीसदी है।
33.50 करोड़ रुपए ब्याज माफ करने का लक्ष्य
जिला सहकारी एवं केंद्रीय बैंक के मुताबिक जिले में 11 हजार 236 किसानों पर सहकारी बैंक का 78.90 करोड़ रुपए कर्जा है, जिसमें से 45.50 करोड़ रुपए मूल रकम और 33.50 करोड़ रुपए ब्याज राशि है। इससे ब्याजमाफी में जिले में 33.50 करोड़ रुपए का ब्याज माफ होने का लक्ष्य है। लेकिन यदि सभी चिन्हित किसानों ने आवेदन नहीं किए तो आवेदन के लिए शेष बचे किसानों का ब्याज माफ नहीं हो पाएगा। वहीं बैंक का भी मानना है कि सभी चिन्हित किसानों के आवेदन नहीं होंगे। हालांकि 66 सहकारी समितियों के समिति प्रबंधक क्षेत्र में किसानों से आवेदन जमा कराने घूम रहे हैं।
पुराना कर्जा ऋण माफी में माफ हो गया था, इससे अब नया कर्जा 33610 रुपए है, इसमें 7623 रुपए ब्याज है। ब्याज राशि को माफ कराने के लिए योजना के तहत आवेदन दिया है, ताकि ब्याज माफ हो सके।
करण रघुवंशी, किसान सोवत
90 हजार रुपए कर्जा था, ऋणमाफी की सूची में नाम आ गया था, लेकिन ऋण माफ नहीं हुआ। साथ ही ब्याज भी बढक़र 85 हजार रुपए पहुंच गया। इससे 1.75 लाख रु.कर्जा है, यदि शासन पूरा कर्जा माफ करती तो किसान को लाभ होता।
यह भी पढ़ें : क्या मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बनवाएंगी प्रियंका गांधी, एमपी में रोड शो की तैयारी
बलराम रघुवंशी, किसान जतोली
आज अंतिम तारीख है, वह किसान जिनकी मौत हो चुकी है या फिर जिन किसानों की मौत हो गई व उनके वारिस नहीं है, उनके आवेदन होना शेष रह जाएंगे। चिह्नित सूची में से करीब एक हजार किसानों के आवेदन जमा नहीं हो पाएंगे।
भानु रघुवंशी, नोडल अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अशोकनगर
Published on:
18 May 2023 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
