22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्रीजी पर डाला खुजली वाला पाउडर, कपड़े खोलकर लगे खुजाने, देखें वीडियो

विकास यात्रा में शामिल पीएचई मंत्री पर किसी ने खुजली वाला पाउडर डाल दिया, फिर क्या था, मंत्री जी खुजाल-खुजाल के परेशान हो गए.

2 min read
Google source verification
मंत्रीजी पर डाला खुजली वाला पाउडर, कपड़े खोलकर लगे खुजाने, देखें वीडियो

मंत्रीजी पर डाला खुजली वाला पाउडर, कपड़े खोलकर लगे खुजाने, देखें वीडियो

अशोकनगर. विकास यात्रा में शामिल पीएचई मंत्री पर किसी ने खुजली वाला पाउडर डाल दिया, फिर क्या था, मंत्री जी खुजाल-खुजाल के परेशान हो गए, हालात यह थे कि उन्हें खुजली मिटाने के लिए कपड़े भी खोलने पड़े, जब खुजली हद से ज्यादा परेशान करने लगी तो मंत्री जी को यात्रा के बीच में ही नहलाना पड़ा। मंत्री जी का यही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर पीएचई मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में वे अपना शरीर खुजालते हुए नजर आ रहे हैं, क्योंकि किसी ने विकास यात्रा के दौरान उन पर खुजली वाला पाउडर पर खुजली करने वाली फली लग दी, इस कारण मंत्री जी खुजाल खुजाल कर परेशान हो गए। हालांकि उन्होंने इस हरकत को करने वाले व्यक्ति का पता लगाने के निर्देश भी दे दिए हैं।


मध्यप्रदेश सरकार के पीएचई मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मंत्री जी शरीर खुजलाते हुए नजर आ रहे हैं और ये भी कहते सुनाई दे रहे हैं कि किसी ने किवांच (खुजली करने वाली फली) लगा दी है। वीडियो में मंत्री जी रात के समय खुजली मिटाने के लिए अपने हाथ पैर धोते नजर भी आ रहे हैं। वीडियो अशोकनगर जिले के देवरची गांव का है।

यह भी पढ़ेः इंदौर नगर निगम की बड़ी सौगात-बांड खरीदने पर मिलेगा 8.25 प्रतिशत ब्याज

मंत्री जी को किसने लगाई किवांच
बताया जा रहा है कि पीएचई मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव अशोकनजर जिले की मुंगावली विधानसभा के देवरची गांव में भाजपा की विकास यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान किसी ने उन्हें खुजली करने वाली किवांच (इसे कई जगहों पर किमांच भी कहा जाता है) लगा दी। जिसके कारण मंत्री के शरीर में खुजली होने लगी। तेज खुजली होने के कारण मंत्री बृजेन्द्र सिंह लगातार खुजा रहे थे जिसका लोगों ने कारण पूछा तो मंत्री ने बड़े ही सहज अंदाज में कहा कि किसी ने खुजली वाली किवांच लगा दी है जिसके बाद सभी लोग हंसने लगे। बाद में गांव में ही मंत्री जी ने अपना कु्र्ता उतारकर अच्छे से हाथ पैर धोए और फिर कुछ राहत होने पर वहां से रवाना हुए। ये सारा वाक्या मौके पर मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और बाद में वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।