19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंखों में जलन-सिरदर्द, श्वांस की समस्या से पीडि़त 40 फीसदी हम्माल

जागृति मंडल ने मंडी पहुंचकर जांचा स्वास्थ्य. स्वास्थ्य की जांच के बाद दवाईयों का किया निशुल्क वितरण, बचाव के तरीके भी बताए।

2 min read
Google source verification
news

आंखों में जलन-सिरदर्द, श्वांस की समस्या से पीडि़त 40 फीसदी हम्माल


अशोकनगर. जैन जागृति मंडल ने जिले की सबसे बड़ी कृषि मंडी में काम करने वाले हम्मालों के साथ की जांच कराई, तो 40 फीसदी हम्माल आंखों में जलन, सिरदर्द और श्वांस व खांसी की समस्या से पीडि़त मिले। इलाज कर उन्हें निशुल्क दवाएं वितरित कीं। साथ ही डॉक्टरों ने उन्हें इन समस्याओं से बचाव के तरीके भी बताए और कहा कि काम करते समय अपने स्वास्थ्य के प्रति भी जागरुक रहें।


आचार्य विद्यासागरजी महाराज के संयम स्वर्ण महोत्सव के अवसर पर जैन जागृति मंडल ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच और इलाज शिविर शुरू किए और प्रत्येक रविवार को अलग-अलग जगहों पर पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। छुट्टी का दिन होने से जैन जागृति मंडल ने मंगलवार को कृषि मंडल में हम्मालों और व्यापारियों को विशेष शिविर आयोजित किया। ग्रेन मर्चेंट भवन में आयोजित हुए इस विशेष शिविर में 255 हम्मालों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। मंडल के अध्यक्ष नितिन बज ने बताया कि इसमें 100 से ज्यादा हम्माल आंखों की जलन, सिरदर्द, श्वांस और खांसी की समस्या से पीडि़त मिले।

वहीं शुगर और बीपी के भी मरीज मिले। जिनके स्वास्थ्य की जांच और इलाज हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.डीके जैन, डॉ.अंकुर तारई, डॉ.रमेश जैन ने किया। वहीं नेत्र रोगियों की जांच संजीवकुमार ने की।


डॉक्टरों ने दी धूल से बचने की सलाह-
शिविर में डॉक्टरों ने हम्मालों को धूल से बचने की सलाह दी और कहा कि धूल अंदर न जा सके इसके लिए मास्क लगाकर काम करें, या फिर मुंह और नाक पर रूमाल बांधकर काम करें। साथ ही कहा कि काम के साथ हम्माल अपने स्वास्थ्य के प्रति भी जागरुक रहें। स्व.श्यामलाल जैन की पुण्य स्मृति में मुकेशकुमार राकेशकुमार अमरोद परिवार ने शिविर का आयोजन कराया।

जिसमें बबलेश नामदेव ने दवाई वितरण में सेवा दी। कार्यक्रम में मंडल के संरक्षक जिनेश गांधी और सुनील मंगलदीप ने बताया कि आने वाले समय में मंडल द्वारा कई बड़े स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाने की योजना है। शिविर का शुभारंभ डॉ.डीके जैन, अंकुर तारई, राकेश अमरोद, अरविंद जैन, अक्षय जैन, रमेश जैन द्वारा आचार्यश्री के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। जिसमें मंडल के सभी सदस्य मौजूद रहे।