29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अशोकनगर

video story :न्यायाधीश, अधिवक्ताओं ने किया रक्तदान, 18 यूनिट ब्लड एकत्रित

रक्तदान करते न्यायालीन अधिकारी कर्मचारी।

Google source verification

मंडला @ पत्रिका. जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसके जोशी के निर्देशन में एवं डीआर कुमरे, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडला के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। ब्लड बैंकों में खून की कमी के कारण जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त नहीं मिल पाने की परिस्थितियों पर विचार करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा रिबिन कटिंग की जाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। उक्त रक्तदान शिविर में कार्यालय प्रमुख सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डीआर कुमरे द्वारा रक्तदान किया गया।

इसके बाद एलएडीसीएस असिस्टेंट आशीष आनंद पाण्डे सहित अन्य अधिवक्तागणों एवं न्यायालय के कर्मचारीगणों सहित कुल 18 व्यक्तियों द्वारा बारी-बारी से रक्तदान कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया। रक्तदान की आवश्यकता के संबंध में बताते हुए अधिकारियों ने अपील कि है कि वे स्वयं एवं अपने निकट संबंधियों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करें ताकि आवश्यकता होने पर किसी भी मरीज को रक्त उपलब्ध हो सकें।