
सोने-चांदी के आभूषण से सजीं मां रुद्रकाली, भक्तों ने 1001 दीपों से की मां की महाआरती
अशोकनगर. शहर के इंदिरा पार्क गौशाला रोड पर लगी मां रुद्रकाली की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। शहर की यह पहली झांकी है, जिसमें मां की प्रतिमा को सोने-चांदी के आभूषणों से सजाया गया है।
जहां शाम के समय महाआरती का आयोजन किया गया तो श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। हजारों लोगों ने शामिल होकर 1001 दीपों से मां रुद्रकाली की महाआरती की। प्रतिमा को सोने की बिंदी, नथ, बेंदी, मंगलसूत्र, पुतली, चांदी की पायल, बिझिया सहित अन्य आभूषणों से सजाया गया है।
जिंदबाबा समिति के संचालक महेंद्र भारद्वाज ने बताया कि तीन साल से मां की झांकी को सोने-चांदी के आभूषणों से सजाया जा रहा है। श्रद्धालु हर बार मां को सोने-चांदी के आभूषण अर्पित करते हैं, जिनसे प्रतिमा का सजाया जाता है। वहीं नवरात्रि के बाद समिति के पास यह आभूषण रखे जाते हैं।
देवी के रूप में सजकर पहुंची कन्याओं की हुई पूजा-
वहीं रात के समय हाथों में त्रिशूल और माथे पर मुकुट लगाकर देवी के रूप में सजकर 101 कन्याएं झांकी स्थल पर पहुंची। इससे झांकी स्थल पर मनमोहक दृश्य बना रहा। देवी रूप में सजी कन्याओं का श्रद्धालुओं ने क्रमबद्ध तरीके से पूजन किया।
इस दौरान कुछ श्रद्धालुओं ने उन्हें टॉफियां, तो किसी ने पेन-पेंसिल, रबर और कटर उपहार के रूप में दिए। वहीं कई श्रद्धालुओं ने उन्हें पैसे भी उपहार में दिए। इस दौरान बालिकाओं ने अपने इस रूप की सैल्फी भी ली। साथ ही श्रद्धालुओं ने भी उनके साथ सैल्फी लीं।
Published on:
19 Oct 2018 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
