
: पांच लाख रुपए की रोशनी से जगमगाई करीला पहाड़ी, सड़कों को भी सजाया
अशोकनगर/मुंगावली. रंगपंचमी मेले के लिए करीला को सजाने का काम जारी है और पांच लाख रुपए की रोशनी से मंदिर व पहाड़ी आकर्षक विद्युत्त सज्जा से जगमगाने लगी है। जिससे दूर से ही करीला की पहाड़ी पर मेले की भव्यता नजर आने लगी है। हालांकि ट्रस्ट का कहना है कि अभी कार्य अधूरा है और पूर्ण होने में तीन दिन लगेंगे।
मां जानकी मंदिर करीला में 22 मार्च को रंगपंचमी मेले का आयोजन होगा। ट्रस्ट अध्यक्ष महेंद्रसिंह यादव का कहना है कि इस बार करीला में करीब 40 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है और इस बार बुंदेलखंड़ क्षेत्र से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसके लिए मेले की तैयारियां की जा रही हैं और मंदिर व पहाड़ी को आकर्षक रोशनी से सजाने के लिए पांच लाख रुपए का ठेका दिया गया है, जिसमें दो 125केवीए के दो बड़े जनरेटर भी शामिल हैं। क्योंकि यदि बिजली व्यवस्था गड़बड़ाई तो जनरेटर से करीला मंदिर, पहाड़ी व मेला क्षेत्र में बिजली सप्लाई चालू रखी जाएगी।
दानराशि: तीन साल से रखे थे सिक्के, गिने तो निकले 15 लाख-
ट्रस्ट अध्यक्ष महेंद्रसिंह यादव ने बताया कि करीला में दानराशियों से नोटों की गिनती तो कर ली जाती है, लेकिन सिक्कों को बोरियों में पैक करके ट्रेजरी में रख दिया जाता है। इस बार उन सिक्कों की गिनती कराई गई तो 15 लाख रुपए के सिक्कके निकले। जिन्हें बैंक को दे दिया गया है। ताकि इस राशि को व्यवस्थाओं में खर्च किया जा सके।
प्लाई से बना रहे अस्थाई टॉयलेट-
मेले में इस बार 300 अस्थाई टॉयलेट बनाए जा रहे हैं। हर बार तिरपालों से टॉयलेट बनाए जाते थे, लेकिन तिरपाल से बने टॉयलेट सफल न होने से इस बार करीला मेले के लिए प्लाई से टॉयलेट तैयार किए जा रहे हैं और इन्हें अलग-अलग स्थानों पर सेट किया जा रहा है। ट्रस्ट अध्यक्ष के मुताबिक प्रत्येक अस्थाई टॉयलेट की कीमत छह हजार रुपए है।
Published on:
15 Mar 2022 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
