
11 मार्च से शुरू होगा करीला मेला- यहां मन्नत पूरी होने पर महिलाएं करती है राई नृत्य
अशोकनगर. मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में 11 मार्च से तीन दिवसीय करीला मेले की शुरुआत हो रही है, इस मेले में देशभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं, कहा जाता है कि यहां आनेवाले श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूरी होती है, अपनी मनोकामना पूरी होने पर वे राई नृत्य करवाते हैं। जिसे देखने के लिए देश-विदेश से लोग पहुंचते हैं।
करीला मेले का आयोजन हर साल रंगपंचमी पर किया जाता है, 11 से 13 मार्च तक ये मेला मां जानकी मंदिर करीला धाम पर आयोजित किया जाता है, जिसको लेकर प्रशासन से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है।
अशोकनगर से 35 किलोमीटर दूर
करीला मेले का आयोजन मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले से करीब 35 किलोमीटर दूर स्थित करीला में होता है, करीला जाने के लिए आप को अशोकनगर जाना पड़ेगा, फिर वहां से आपको टैक्सी, बस व अन्य साधन भी मिल जाएंगे, आप करीला मेला पहुंचने के लिए गूगल मेप पर सर्च कर भी आसानी से पहुंच सकते हैं।
करीला पहुंचने के लिए तीन मार्ग
कलेक्टर आर. उमामहेश्वरी ने बताया कि करीला मेला पहुंचने के लिए तीन मार्ग रहेंगे। बंगला चौराहे से बामोरी होते हुए करीला, बेलई मार्ग से करीला, वीआईपी मार्ग मोला डेम से रहेगा। मेले में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रहेगी। मेले में 200 टैंकर पानी व्यवस्था के लिए रहेंगे। साथ ही पाइपलाइन के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था कराई गई है। लाइट एवं जनरेटर की समुचित व्यवस्था की गई है। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए ड्रॉप गेट बनाए जाएगें। मेले परिसर में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही 2 प्रोजेक्टर लगाए जाएंगे। मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दो एलईडी मंदिर के बाहर लगाई जाएंगी। एलईडी के माध्यम से भी श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं। स्वास्थ्य सेवा के लिए डॉक्टर सहित कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाएगी। सभी पर्याप्त आवश्यक दवाएं उपलब्ध रहेगी। मेले में 6 एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी। मेला परिसर में अनाउंसमेंट करने के लिए लाउडस्पीकर एवं खोया-पाया केंद्र बनाया जाएगा।
मंदिर के अंदर नारियल अगरबत्ती झंडा प्रतिबंधित रहेगा। कैमरों की मदद से पूरे मेला परिसर की मॉनीटरिंग कंट्रोल रूम के द्वारा की जायेगी। करीला मेला में इच्छुक सेवादारों के रजिस्ट्रेशन कराये गये है। साथ ही पुलिस सत्यापन भी कराया गया है। बैठक में समीपस्थ जिलो के अधिकारियों से समन्वय के साथ व्यवस्थाएं रखे जाने, समीपस्थ जिले से प्रवेश करने वाले वाहनों को चेक प्वाइंटो पर चेक किये जाने, श्रद्धालुओं की सहूलियतों को ध्यान में रखे जाने की समीक्षा की गई।
Published on:
10 Mar 2023 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
