15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मीट-मटन-मछली और अंडे की फिर खुली दुकानें, प्रशासन ने हटाई थी सभी दुकानें

मीट-मटन, मांस-मछली और अंडे की दुकानें एक बार फिर शहर के मुख्य मार्ग और चौराहों पर लग गई है, जबकि हालही नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हाटओ मुहिम के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए इनके साथ ही अन्य सभी दुकानों का हटा दिया था.

less than 1 minute read
Google source verification
मीट-मटन-मछली और अंडे की फिर खुली दुकानें, प्रशासन ने हटाई थी सभी दुकानें

मीट-मटन-मछली और अंडे की फिर खुली दुकानें, प्रशासन ने हटाई थी सभी दुकानें

अशोकनगर. मीट-मटन, मांस-मछली और अंडे की दुकानें एक बार फिर शहर के मुख्य मार्ग और चौराहों पर लग गई है, जबकि हालही नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हाटओ मुहिम के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए इनके साथ ही अन्य सभी दुकानों का हटा दिया था, लेकिन दुकानदार फिर एक-एक कर आ गए और त्रिपाल लगाकर दुकानें जमाना शुरू कर दी है।

अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के बाद फिर से अतिक्रमण करके अंडे और मांस की दुकानें लगने लगीं और नपा ने कोई ध्यान नहीं दिया तो अन्य लोगों ने तिरपालें बांधकर फिर से अपनी दुकानें शुरू कर दी हैं। दुकानदारों का आरोप है कि नपा ने सभी सडक़ों से कब्जा हटाया लेकिन मांस दुकानों पर कोई कार्रवाई नहीं की और न हीं अब कोई कार्रवाई की जा रही है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नष्ट हुई दुकानों की जगहों पर मंगलवार को फिर से दुकानदारों ने तिरपाल लगाकर ओट बना ली है और सामान रखकर दुकानदारी शुरू कर दी है। जिनके अतिक्रमण हटाए गए थे, उन्होंने जगह नहीं छोड़ी और फिर से उस जमीन पर कब्जा कर लिया है।


खास बात यह है कि अतिक्रमण में बनी इन दुकानों में बिजली कंपनी ने बिजली कनेक्शन जारी कर मीटर भी लगा दिए थे, इससे बिजली कंपनी की कार्रवाई भी सवाल उठने लगे हैं। दुकानदारों का कहना है नपा हो या प्रशासन, कार्रवाई में हर बार भेदभाव होता है। अतिक्रमण करके आबादी वाले क्षेत्रों में सडक़ों पर लगाई जा रहीं अंडा व मांस की दुकानों पर कभी कार्रवाई न तो नपा करती है और प्रशासन। लेकिन अतिक्रमण के नाम पर दूसरे लोगों की दुकानें हटा दी जाती हैं।

यह भी पढ़ेः लाड़ली बहना के लिए आय और मूल निवासी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं, केवल 4 बातों का रखें ध्यान