16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 दिन नहीं चलेगी राजस्थान से एमपी आनेवाली मेमू ट्रेन, इस ट्रेन का भी बदला रूट

मेमू ट्रेन 4 दिन तक कई स्टेशनों पर नहीं आएगी, वहीं भोपाल से जोधपुर चलने वाली ट्रेन का रूट भी कुछ दिन के लिए बदला है.

2 min read
Google source verification
4 दिन नहीं चलेगी राजस्थान से एमपी आनेवाली मेमू ट्रेन, इस ट्रेन का भी बदला रूट

4 दिन नहीं चलेगी राजस्थान से एमपी आनेवाली मेमू ट्रेन, इस ट्रेन का भी बदला रूट

अशोकनगर. मध्यप्रदेश से राजस्थान को जोडऩे वाली सबसे ज्यादा यात्रियों को लाने ले जाने वाली मेमू ट्रेन 4 दिन तक कई स्टेशनों पर नहीं आएगी, वहीं भोपाल से जोधपुर चलने वाली ट्रेन का रूट भी कुछ दिन के लिए बदला है, ऐेसे में अगर आप भी इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले हैं, तो ट्रेनों की स्थिति के बारे पूरी तरह से कंफर्म कर लें, ताकि आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

चार दिन तक रूट पर मेमू ट्रेन रद्द रहेगी और जोधपुर एक्सप्रेस गुना-बीना की बजाय नागदा के रास्ते भोपाल तक चलेगी। इसके अलावा भागलपुर एक्सप्रेस रुठियाई से नागदा के रास्ते चलेगी। कोटा मंडल में चल रहे लाइन दोहरीकरण कार्य के लिए रेलवे ने ट्रेनों के रास्तों में बदलाव किया।


पश्चिम मध्य रेलवे के मुताबिक 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक कोटा-बीना और बीना-कोटा मेमू ट्रेन सिर्फ कोटा से अटरु स्टेशन के बीच चलेगी और अटरु से बीना के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी। वहीं भोपाल-जोधपुर और जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक कोटा-बीना-भोपाल मार्ग की वजाय कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर के रास्ते भोपाल तक चलेगी। इसके अलावा 8 दिसंबर को प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली भागलपुर-अजमेर और 10 दिसंबर को अजमेर से चलने वाली अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस रुठियाई-कोटा की वजाय रुठियाई-नागदा-कोटा के रास्ते चलेगी।


कारण: तीन स्टेशनों पर शुरू होना है डबल लाइन का कार्य
रेलवे के मुताबिक कोटा मंडल के सालपुरा, केसोली और छबड़ा गूगोर स्टेशन पर डबल लाइन शुरू होना है। इसके लिए लाइन दोहरीकरण का प्री-नॉन इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होना है। इससे इन ट्रेनों को रद्द किया गया है और कई के रास्ते बदले गए हैं। रूट पर चार ट्रेनों के बंद होने से यात्रियों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जिलेवासियों का कहना है कि इस अवधि में रेलवे को गुना से बीना के बीच ट्रेन चलाना चाहिए। ताकि यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने कसा भाजपा पर तंज, बोले - सीताराम और सियाराम क्यों नहीं कहते ?
27 किमी में सिंगल लाइन से ट्रेनें हो रहीं लेट, यात्री परेशान
बीना-कोटा रेल लाइन दोहरीकरण में से भोपाल मंडल के बीना से रुठियाई तक के 139 किमी हिस्से में से 112 किमी में डबल लाइन चालू है, लेकिन कंजिया से पिपरई तक 27 किमी हिस्से में सिंगल लाइन है, इससे इसी 27 किमी के हिस्से में ट्रेनें लेट हो रही हैं। स्थिति यह है कि अशोकनगर से मुंगावली के बीच 46 किमी की दूरी तय करने में ट्रेनों को डेढ़ से दो घंटे का समय लग रहा है। ट्रेनों की देरी से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इस हिस्से में कई समयसीमा निकलने के बाद भी डबल लाइन चालू नहीं हो सकी है।

तस्वीरों में देखें- महुड़िया से मंगेशपुर राहुल गांधी की यात्रा