शिशु वार्ड में पलंग पर जगह न होने से एक महिला छोटे से बच्चे को सीढ़ी पर लेकर बैठी मिली। महिला ने बताया कि एक भी पलंग खाली नहीं था, इसलिए बाहर आकर बैठ गई। वहीं एक अन्य महिला अपने बच्चे को भर्ती करने के बाद बाहर भटकती हुई मिली, उसे बच्चे को भर्ती करने पलंग नहीं मिल रहा था।