
मौसम विभाग की चेतावनी-आज होगी भारी बारिश-जारी किया औरेंज अलर्ट
अशोकनगर. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है, विभाग ने औरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को बारिश के मौसम में सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह भी दी है, ताकि आकाशीय बिजली के दौरान किसी प्रकार का हादसा नहीं हो। राजधानी भोपाल सहित आसपास के जिलों में शनिवार देर रात जमकर बारिश हुई। वहीं सुबह से मौसम में ठंडक बनी हुई है।
इन जिलों में भारी बारिश का औरेंज अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में १६ जुलाई को सीधी, रीवा, सिंगरौली, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, ढिंढौरी, पन्ना, छिंदवाड़ा, बैतूल, बुरहानपुर, रतलाम, देवास व उज्जैन जिले में भारी और अतिभारी बारिश की संभावना है। इसी के साथ रायसेन, इंदौर, नरसिंहपुर, सिवनी, व सागर जिले में भी भारी बारिश का औरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
राजघाट बांध के पांच गेट बंद
शनिवार को कई जगहों पर सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया तो वहीं दोपहर के समय करीब एक घंटे तेज बारिश हुई। वहीं शहर में दोपहर साढ़े 12 बजे से शुरू होकर करीब तीन घंटे रिमझिम बारिश जारी रही। हालांकि बेतवा नदी में पानी का बहाव कम होने शनिवार दोपहर राजघाट बांध के पांच गेट बंद कर दिए गए। इससे दोपहर बाद बांध के पांच गेटों से 34335 क्यूसेक यानी 9.72 लाख लीटर पानी प्रति सेकंड बाहर छोड़ा जा रहा है।
कई घंटों तक रिमझिम बारिश का दौर जारी रहने से शहर में छातों के साथ अब रेनकोट की मांग भी बढ़ गई है और स्थिति यह है कि दुकानों पर रेनकोट खरीदने ग्राहकों की भीड़ लग रही है। वहीं शहर में बड़ी संख्या में छातों की बिक्री भी हो रही है और इसके अलावा जहाँ गर्मी के मौसम में बारिश होने से लाखों रुपए का तिरपालों की बिक्री हुई थी, वहीं बारिश में भी लाखों रुपए की तिरपाल बिक चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि अब तिरपाल कमजोर आ रही है, जो हल्की हवा में ही फट जाती है, इससे बार-बार तिरपाल खरीदना पड़ रही हैं।
Published on:
16 Jul 2023 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
