18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृषि मंत्री ने की लोक लुभावनी घोषणा, कांग्रेस ने कहा चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत

मुंगावली उपचुनाव में भाजपा के लिए वोट मांगते-मांगते शासन की आगामी योजनाएं भी बता गए कृषि मंत्री।

less than 1 minute read
Google source verification
minister-violated-code-of-conduct-congress-will-complaint

अशोकनगर। प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री मुंगावली के बरबाह में शासन की आगामी योजना की भी घोषणा कर गए। उन्होंने कहा कि जो किसान बैंक से कर्जा चुकाकर वापस नहीं कर पाते, उनके लिए सरकार शून्य ब्याज पर दोबारा ऋण देने की नीति ला रही है। उल्लेखनीय है कि इस समय मुंगावली विधानसभा उप चुनाव को लेकर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है। लेकिन कृषि मंत्री ने आचार संहिता को किनारे करते हुए मंच से इस नीति को जल्द पूरे प्रदेश सहित मुंगावली में भी लागू किए जाने की बात कही।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी पीछे नहीं
इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने मंच से सरकार की योजनाएं गिनाई और ग्रामीणों से भाजपा के पक्ष में वोट भी मांगे। दोनों नेताओं ने आदिवासी बाहुल्य बीड़ सरकार, बामौरी, गुन्हेरू, सीहोरा, बरबाह, हिन्नौदा, मूडऱा मुंगावली, झागर, सेमरखेड़ी एवं फजलपुर का दौरा किया। जहां सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी हमला बोला।

कांग्रेस ने बोला हमला
मंत्री द्वारा मंच से घोषणा किए जाने और सरकार की योजनाओं के बखान के बाद कांग्रेस भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। कांग्रेस ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए इस मामले को लेकर चुनाव आयोग में जाने की बात कही है। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा सत्ता में होने का फायदा उठा रही है। प्रशासन भी सत्ताधारी पार्टी के पक्ष में नजर आ रहा है शिकायतों को अनसुना कर भाजपा को फायदा पहुंचाया जा रहा है।

करेंगे कार्रवाई
— यदि इस प्रकार की कोई घोषणा की है, तो इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
रवीश श्रीवास्तव, एसडीएम मुंगावली।

— कृषि मंत्री द्वारा मंच से योजनाओं की घोषणा की गई हैं, जो आचार संहिता का उल्लंघन है। इसकी वीडियो के साथ हम चुनाव आयोग में शिकायत भेजेंगे।
राकेश मावई, विधानसभा क्षेत्र प्रभारी कांग्रेस