13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

mp election results 2018 :अशोकनगर जिले में भाजपा का सफाया

जीत के बाद जनता को दिया धन्यवाद...

less than 1 minute read
Google source verification
news

mp election results 2018 :अशोकनगर जिले में भाजपा का सफाया

अशोकनगर। जिले के सभी विधानसभा सीटों का रिजल्ट आ चुका है। अशोकनगर विधानसभा से कांग्रेस के जजपाल सिंह जज्जी को 65750 वोट मिले। जजपाल सिंह ने भाजपा के लड्डूराम कोरी को 9730 वोटों से हराया। मुंगावली विधानसभा से कांग्रेस के बृजेन्द्र सिंह यादव को 55346 वोट मिले। बृजेन्द्र सिंह यादव भाजपा के डॉ.केपी को यादव 2136 वोटों से हराया। चंदेरी विधानसभा से कांग्रेस के गोपाल सिंह चौहान को 45106 वोट मिले। गोपाल सिंह चौहान भाजपा के भूपेन्द्र नारायण द्विवेदी को 4175 वोटों से हराया।

दोनों पाटियों देती रही एक दूसरे को टक्कर....
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 की मतगणना अंतिम चरण तक एक दूसरे को टक्कर देती रही। अभी तक के चुनाव परिणाम के अनुसार मध्यप्रदेश के 230 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस 114 सीटों पर जीत दर्ज की है तो वहीं भाजपा 109 सीटों पर जीत दर्ज की है। बहुजन समाजवादी पार्टी भी 2 सीटों जीत दर्ज की है तो वहीं समाजवादी पार्टी 1 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि इन 230 सीटों पर 4 निर्दलीय भी जीत दर्ज की हैं।

मतगणना के बाद सील होंगे EVM...

मतगणना के पश्चात् ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी को आयोग के निर्देशानुसार पुनः सील किया जाएगा। रिटर्निंग अधिकारी एवं केन्द्रीय प्रेक्षक अपने हस्ताक्षर सहित सील करेंगे एवं सभी उम्मीदवारो और निर्वाचन अभिकर्ताओं को भी अपने हस्ताक्षर सहित मुहर लगाने की अनुमति होगी।

मतों की गणना के पश्चात् ईव्हीएम (बैटरी सहित) एवं व्हीव्हीपीएटी (व्हीव्हीपीएटी स्लिप, पेपर रोल एवं बैटरी सहित) उसी स्ट्रांग रूम में रखी जाएगी।

निर्वाचन याचिका दाखिल करने की अवधि पूर्ण होने तक और सबंधित माननीय उच्च न्यायालय से निर्वाचन याचिका सूची प्राप्त होने तक सभी मशीने स्ट्रांग रूम में रखी जायेंगी। निर्वाचन याचिका दाखिल करने की अवधि परिणाम घोषित होने से 45 दिन तक होती है।