
फोटो- अशोकनगर कलेक्टर फेसबुक
MP News: मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिए गए हैं।
अशोकनगर में भारी बारिश के कारण छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए 29 और 30 जुलाई की छुट्टी घोषित कर दी गई है। कलेक्टर आदित्य सिंह ने इसके आदेश जारी किए हैं। जारी आदेशानुसार, जिले में संचालित सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश रहेगा। इसमें नवोदय, केंद्रीय विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएससी बोर्ड के स्कूल और मदरसे शामिल हैं। नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों के लिए आदेश तत्काल प्रभाव से लागू रहेगा।
जिला प्रशासन की ओर से भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों में अवकाश का फैसला लिया गया है। जिले के सभी स्कूलों में आदेश को कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। इधर, प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि जरूरी हो तभी घर बाहर निकलें।
Updated on:
29 Jul 2025 01:33 pm
Published on:
29 Jul 2025 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
