27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP 10th board result 2018 : अशोकनगर के ये हैं टॉप थ्री toppers

MP 10th board EXAM में ये हैं अशोकनगर के टॉप थ्री toppers

2 min read
Google source verification
Top 3 toppers of ashoknagar

Top 3 toppers of ashoknagar

भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं के रिजल्ट MP Board Result 2018 सोमवार की सुबह करीब 11 बजे घोषित कर दिया गया। जिन विद्यार्थियों ने एमबोर्ड की परीक्षा दी है, वे अपने परिणाम एमपी बोर्ड परीक्षा की वेबसाइट http://mpbse.nic.in/results.htm पर क्लिक कर 10वीं या फिर 12वीं परीक्षा के परीक्षा परिणाम देख सकते है। बतादें कि इस बार दसवीं की बोर्ड परीक्षा में अशोकनगर ने टॉप थ्री बच्चों ने अपना दबदबा बनाया है। जिसमें प्रथम स्थान पर एक छात्र शामिल है और दूसरे स्थान पर 3 व तीसरे स्थान पर 2 छात्रों ने स्थान बनाया है।

अशोकनगर जिले के टॉपर

नाम— अंजू रघुवंशी, पिता राजेश रघुवंशी
रोल नंबर— 181830415
प्राप्तांक— 485
पद—1
स्कूल कोड— 182002
स्कूल— श्री वर्धमान हायर सेकण्डरी स्कूल, अशोकनगर,

नाम— प्राची साहू, पिता मोहन प्रसाद साहू
रोल नंबर— 181825694
पद— 2
प्राप्तांक— 484
स्कूल कोड— 182031
स्कूल— शारदा विद्या निकेतन हायर सेकण्डरी स्कूल, पुलिस लाइन के पीछे, मु्ंगावली, अशोकनगर

नाम— शंकर सिंह, पिता अटल सिंह लोधी
रोल नंबर— 181829278
प्राप्तांक— 484
पद— 2
स्कूल कोड— 181055
स्कूल— गर्वेमेंट मॉडल हायर सेकण्डरी स्कूल, चंदेरी, अशोकनगर

नाम— कंचन दांगी, पिता अवधनारायण सिंह दांगी
रोलनंबर— 181831207
प्राप्तांक— 484
पद— 2
स्कूल कोड — 182020
स्कूल— टी ए वी पब्लिक एच एस स्कूल, मुगांवली, अशोकनगर

नाम— सौम्या जैन, पिता राजीव जैन
रोल नंबर— 181827102
प्राप्तांक— 483
पद—3
स्कूल कोड— 182026
स्कूल— सेंट मिराज हाई स्कूल, मंडी रोड पिपराई, अशोकनगर

नाम— रानी पाल, पिता गोपाल सिंह पाल
रोल नंबर— 181831802
प्राप्तांक— 483
पद—3
स्कूल कोड— 182008
स्कूल— सरस्वती विद्या मंदिर , अशोकनगर

ऐसे देंखे MP Board Result 2018

1- www.mpbse.nic.in पर जाएं

2- 10वीं 'मध्य प्रदेश बोर्ड 10 वीं 2018 का रिजल्ट' या 12वीं 'मध्य प्रदेश बोर्ड 12 वीं 2018 का रिजल्ट' के लिंक पर करें क्लिक

3- अब आपको रोल नंबर डालनी होंगी। इसके बाद सब्मिट कर देँ।

4- सब्मिट करने के बाद आपका एमपी बोर्ड 2018 रिजल्ट आ जाएगा। आप चाहें तो भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट भी करा के रख सकते हैं।

असफल होने पर निराश होने की जरूरत नहीं

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते रविवार को कार्यक्रम 'दिल से" के माध्यम से दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास होने वाले विद्यार्थियों को अग्रिम बधाई दी। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि असफल होने पर निराश होने की जरूरत नहीं है, वे आगे और ज्यादा तैयारी करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल डिग्री अथवा अच्छे नंबर आना सफल होने की गारंटी नहीं है।
महात्मा गांधी, पूर्व राष्ट्रपति स्व. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम , मैरी कॉम , सचिन तेंदुलकर , अमेरिका के प्रथम राष्ट्रपति जार्ज वाशिंगटन का उदाहरण देते हुए कहा कि परीक्षा में कम नंबर आने के बावजूद उन्होंने महान काम किए।