
आदर्श विवाह की निकाली झांकी, भजनों पर थिरके युवा
अशोकनगर. बसंत उत्सव व संत शिरोमणी नामदेव महाराज का ज्ञानोदय दिवस नामदेव समाज ने उत्साह के साथ मनाया। इसके लिए समाज ने एकत्रित होकर शहर में संत नामदेव महाराज की आकर्षक झांकी सजाकर शहर में शोभायात्रा निकाली। साथ ही आदर्श विवाह सम्मेलन कर समाज की 40 साल पुरानी परंपरा को निर्वहन किया।
ज्ञानोदय दिवस के अवसर पर संत नामदेव महाराज की आकर्षक झांकी सजाकर शहर में शोभायात्रा निकाली, शोभायात्रा शहर के सभी प्रमुख मार्गों से होती हुई वापस वेदांत भवन स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंची। जिसमें समाज के सभी लोग विशेष डे्रस में शामिल हुए। पुरुष श्वेत वस्त्र पहनकर और लाल पगढ़ी बांधकर शामिल थे। वहीं शोभायात्रा के समापन तक महिलाएं भजनों की धुन पर नाचते-गाते हुए चल रही थीं।शहर में जगह-जगह नामदेव महाराज की लोगों ने आरती की और शोभायात्रा में शामिल समाजजनों को स्वागत किया। वेदांत भवन में आयोजित कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इससे दिनभर बसंत उत्सव और ज्ञानोदय दिवस का कार्यक्रम जारी रहा। साथ ही समाज के वृद्धजनों का सम्मान भी किया गया। समाज के प्रवक्ता गोपाल नामदेव ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन नामदेव समाज समिति और नामदेव युवा परिषद ने संयुकत रूप से किया।
40 साल से चल आ रही है परंपरा
शहर में नामदेव समाज द्वारा बसंत पंचमी के दिन आदर्श विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाता है और इस परंपरा को 40 वर्ष हो गए। समाज के लोगों ने बताया कि इस दिन सम्मेलन के आयोजन के लिए जोड़ों की संख्या निर्धारित नहीं की जाती है। इसलिए भले ही एक जोड़े की शादी की जाए, लेकिन परंपरा का निर्वहन किया जाता है। रविवार को भी एक जोड़े की इस सम्मेलन में शादी हुई। साथ ही दूल्हा-दुल्हन को बग्घी में बिठाकर शोभायात्रा के साथ शामिल किया गया। ताकि समाज को मंहगे खर्चों से बचने की सीख मिल सके। कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष रमेश कुंजीवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र सोपरा, संगठन सचिव रमेशचंद्र, सचिव आनंदीलाल, कोषाध्यक्ष हरिओम सहित भारी संख्या में समाज के महिला पुरुष उपस्थित थे।
इधर, बच्चों ने मंदिर बनाकर की मां सरस्वती की प्र्रतिमा स्थापित
अशोकनगर. बसंत पंचमी का उत्सव जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों में छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर बुद्धि और सफलता का आशीर्वाद मांगा, तो वहीं किसानों ने अपनी गेहूं की फसल की बालियां भगवान को अर्पित कर फसलों के अच्छे उत्पादन की कामना की। इससे सुबह से शुरू हुआ कार्यक्रमों का दौर शाम तक जारी रहा। शहर के कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में मंदिर बनाकर बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की प्रतिमा की विधि-विधान से स्थापना की गई। इसके बाद सभी छात्राओं ने मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर पूजा-अर्चना की। स्कूल के सभी शिक्षकों ने राशि एकत्रित कर परिसर में मंदिर बनवाकर मूर्ति स्थापना करवाई। कार्यक्रम में मां सरस्वती की वंदना के साथ राष्ट्रगान भी गाया गया। इसके अलावा अन्य स्कूलों में भी दिनभर कार्यक्रम हुए। कन्या हायर सेकेंड्री स्कूल में विधायक जजपालसिंह, डीईओ आदित्यनारायण मिश्रा, प्राचार्य नीरज शुक्ला सहित विद्यालय स्टाफ और छात्राएं उपस्थित थीं।
Published on:
11 Feb 2019 02:02 am
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
