
जुआ के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो जगह जंगल में चल रहा था जुआ, 1.34 लाख रुपए बरामद व 24 जुआरी पकड़ाए
अशोकनगर. जिले में जुआ का कारोबार जोरों पर है और जिले में आए दिन में ही जुआ चलने की बात सामने आ रही है। पुलिस ऐसे ही जुआ के दो फड़ों पर कार्रवाई की। जहां से 1 लाख 34 हजार 480 रुपए बरामद हुए और २४ लोगों को जुआ खेलते पकड़ा गया है।
पहला मामला चंदेरी थाने का है। पुलिस को सूचना मिल रही थी कि बूढ़ी चंदेरी जंगल क्षेत्र में जुआ चल रहा है, इससे पुलिस गई लेकिन जुआरी भागने में सफल रहे। थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय ने बताया कि बुधवार शाम को मुखबिर से जुआ चलने की सूचना मिली तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वन चौकी से करीब 700 मीटर दूर जंगल में पेड़ों के नीचे जुआ चलता मिला। इससे पुलिस ने छापा मारकर 13 जुआरियों को पकड़ लिया और मौके से 62700 रुपए बरामद हुए हैं।
एक दिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही भाग गए थे लोग-
थाना प्रभारी ने बताया कि एक दिन बूढ़ी चंदेरी क्षेत्र में जुआ चलने की जानकारी मिली तो पकडऩे के लिए पुलिस टीम भेजी, लेकिन जुआरी पुलिस के पहुंचने से पहले ही भाग गए। हालांकि जुआरी जंगल में भागते हुए दिख गए थे। लेकिन बुधवार को फिर से छापा मारा तो जुआरी पकड़ में आ गए। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय, एएसआई अनिलकुमार, प्रधान आरक्षक अरविंद मौर्य, आरक्षक रामलखन, विपिन राजपूत, प्रीतम और रविंद्र गुर्जर की मुख्य भूमिका रही।
सिविल ड्रेस में लगाया पुलिस ने छापा
देहात थाना प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि भेंसरवास डोंगरा के बीच जंगली क्षेत्र में झोरे में बैठकर जुआरी जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने सिविल ड्रेस में छापा लगाया तो ११ जुआरी पुलिस की पकड़ में आए कई जुआरी भाग गए। जुआरियों के कब्जे से ७१ हजार ७८० रुपए व ताश की गडडी जब्त की गई है। पकड़े गए जुआरियों में सीताराम, कृष्णपाल, जगभान, प्रशांत, सौरभ, जसवंत, देवेन्द्र, डालू, दीपक, रवि, टीटू शामिल हैं जिनपर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए मुचलका भरवाए है।
Published on:
06 Apr 2022 09:56 pm
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
