अशोकनगर

बैंक मैनेजर ने नौकरी छोड़ी और बन गया चोर, 25 ट्रैक्टर चुरा लिए

तीन गिरफ्तार: शाजापुर, आगर मालवा और विदिशा जिले से आते थे ट्रैक्टर

2 min read
Oct 24, 2022

अशोकनगर. पुलिस ने ट्रैक्टर चोर गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार कर डेढ़ करोड़ के 25 ट्रैक्टर बरामद किए हैं। निजी बैंक का पूर्व फील्ड ऑफिसर भी गिरोह में शामिल है। वह नौकरी छोड़कर शामिल हुआ था, जिसने चोरी के यह 25 ट्रैक्टर लोगों को बेचे। कदवाया पुलिस ने ईसागढ़ के बायवेनी निवासी रामस्वरूप लोधी, शिवपुरी जिले के पड़ौरा निवासी अजय मिल लोधी और शिवपुरी बामौरकला के कोठी निवासी हरिओम लोधी को गिरफ्तार किया है।

एसपी रघुवंशसिंह भदौरिया के मुताबिक आरोपी आगरमालवा, शाजापुर, विदिशा और अन्य जिलों से चोरी के ट्रैक्टर आते थे। कई ट्रैक्टरों के फर्जी दस्तावेज के आधार पर रजिस्ट्रेशन करा दिए गए थे। थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर के मुताबिक जब्त ट्रैक्टरों पर नंबर प्लेट नहीं है। चेचिस, इंजन नंबर घिसे हुए हैं। कई में नंबर बदल दिए गए।

27 वर्षीय रामस्वरूप लोधी निजी बैंक की अशोकनगर शाखा में फील्ड मैनेजर रह चुका है, जो बैंक में काम करते समय ही चोर गिरोह के संपर्क में आया और नौकरी छोड़कर गिरोह से जुड़ गया। अन्य जिलों से आने वाले चोरी के इन ट्रैक्टरों को बेचने का काम करने लगा।

कदवाया थाना प्रभारी का कहना है कि जब्त ट्रैक्टरों के मालिकों को ट्रेस करने के लिए फोरेंसिक टीम से जांच कराई जाएगी। एसपी रघुवंशसिंह भदौरिया के अनुसार ट्रैक्टर चोर गिरोह को पकड़ा है। गिरफ्तार तीन लोगों में से एक बैंक में नौकरी करता था। इससे किसी बड़ी आर्थिक धोखाधड़ी की भी आशंका है। इसकी जांच की जा रही है। यह भी जांच की जा रही कि फर्जी तरीके से पंजीयन कैसे हो जाते थे। जिन किसानों के यह ट्रैक्टर हैं, उन्हें भी ट्रेस किया जा रहा है।

Updated on:
24 Oct 2022 03:03 pm
Published on:
24 Oct 2022 03:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर